Advertisement

खेसारी लाल यादव के साथ काम करके चमकी इन भोजपुरी एक्ट्रेसेज की किस्मत, मानती हैं अपना गॉडफादर

भोजपुरी इंडस्ट्री का बोलबाला है, वहीं एक्ट्रेसेज भी सिर्फ रिजनल सिनेमा तक ही सीमीत नहीं रह गई हैं. लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं. वहीं उनकी डिमांड बढ़ाने में खेसारी का पूरा योगदान रहा है. एक ने तो उन्हें अपना गॉडफादर तक बता दिया है. खेसारी के साथ कई एक्ट्रेस ने डेब्यू कर अपनी किस्मत चमकाई है.

खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला, श्रुति राव खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला, श्रुति राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर में से एक हैं. इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका परचम बुलंद है. खेसारी का जलवा ऐसा है कि फैंस उनके नाम से ही फिल्में देखने या गाना सुनने चले आते हैं. खेसारी के साथ कई एक्ट्रेस ने डेब्यू कर अपनी किस्मत चमकाई है. भोजपुरी इंडस्ट्री का बोलबाला है, वहीं एक्ट्रेसेज भी सिर्फ रिजनल सिनेमा तक ही सीमीत नहीं रह गई हैं. लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं. वहीं उनकी डिमांड बढ़ाने में खेसारी का पूरा योगदान रहा है. एक ने तो उन्हें अपना गॉडफादर तक बता दिया है. 

Advertisement

Shruti Rao: बीते दिनों खेसारी के साथ अफेयर की चर्चा से सुर्खियों में आईं श्रुति राव आज एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. श्रुति राव ने उन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में बिल्कुल नई आईं थीं. उन्हें एक इंसान की तलाश थी जो उनका गॉडफादर बन सके. खेसारी के साथ स्क्रीन शेयर करते ही उनकी किस्मत चमक गई. खेसारी ने उनका करियर संवार दिया. श्रुति ने खेसारी की फिल्म 'लिट्टी चोखा' से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. जिसके बाद उन्हें आशिकी में भी खेसारी के साथ देखा गया था. हालांकि, श्रुति निरहुआ के साथ भी काम कर चुकी हैं, लेकिन अपनी कामयाबी का पूरा क्रेडिट वो खेसारी को देती हैं, और उन्हें अपना गॉडफादर तक बताती हैं.

श्रुति राव खेसारी

Kajal Raghwani: काजल के साथ खेसारी कई सारी फिल्में कर चुके हैं. इनकी जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया था. खेसारी के साथ दबंग आशिक, मेहंदी लगा के रखना, मै सेहरा बांध के आऊंगा और संघर्ष जैसी फिल्में करने के बाद काजल भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी हस्ती बन गई थीं. एक समय वे काजल राघवानी के साथ शूटिंग में कंफर्ट महसूस करते थे. काजल की तारीफ में खेसारी ने ये तक कहा था कि आने वाली जनरेशन के लिए वे एक बैसाखी की तरह हैं.

Advertisement
काजल राधवानी, खेसारी लाल यादव

Akshara Singh: यूं तो अक्षरा सिंह का पवन सिंह के साथ नाम जोड़ा जाता रहा है, लेकिन  2016 में खेसारी के साथ आई उनकी फिल्म दिलवाला ने एक्ट्रेस के सितारे और भी बुलंद कर दिए थे. फिल्म सुपर हिट हुई थी और दर्शकों ने खेसारी और अक्षरा की जोड़ी को खूब सराहा था. फैंस के बीच डिमांड इतनी बढ़ी कि उसके बाद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल ने स्टेज पर भी साथ परफॉर्म करना शुरू कर दिया. 

अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव

Smriti Sinha: बेशक स्मृति सिन्हा ने अपना डेब्यू दिनेश लाल यादव के साथ किया हो, लेकिन उनकी कैमिस्ट्री खेसारी लाल यादव के साथ पर्दे पर खूब जमी है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.स्मृति के साथ खेसारी की पहली फिल्म 2011 में आई थी, साजन चले ससुराल. इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था, वहीं एक्ट्रेस का किस्मत का सितारा भी चमक गया था. 

स्मृति सिंहा, खेसारी लाल यादव

Namrata Malla: नम्रता मल्ला इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं. दो घूंट गाने से खेसारी के साथ भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली नम्रता मल्ला आज सोशल मीडिया सेनसेशन बन चुकी हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस भी कहलाती हैं. नम्रता ने खेसारी के साथ ही अपना दूसरा गाना पारो भी किया था, जो हाल ही में रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है.

Advertisement
नम्रता मल्ला, खेसारी लाल यादव

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement