Advertisement

Chhath Song: सोनू निगम ने पवन सिंह के साथ गाया छठ गीत, हफ्तेभर में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

Bhojpuri Chhath Song Sonu Nigam Pawan Singh: छठ महापर्व से पहले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) और भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का छठ स्पेशल गाना जय छठी मइया (Jai Chhathi Maiya) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक नवंबर को रिलीज किए गए वीडियो को अब तक एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

Chhath Song: सोनू निगम और पवन सिंह का छठ गीत वायरल (फोटो- आई बिलीव म्यूजिक यू-ट्यूब ग्रैब) Chhath Song: सोनू निगम और पवन सिंह का छठ गीत वायरल (फोटो- आई बिलीव म्यूजिक यू-ट्यूब ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • सोनू निगम और पवन सिंह ने साथ गाया छठ गीत
  • 'जय छठी मइया' गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला

Chhath Songs: महापर्व छठ का देशभर में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 8 नवंबर से शुरू होने वाले त्योहार को लेकर कई गाने भी रिलीज हुए हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक छठ सॉन्ग (Jai Chhathi Maiya Chhath Song) गाया है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हफ्तेभर के भीतर ही छठ गीत को एक करोड़ से अधिक व्यूज (One Crore Views) मिल चुके हैं. सोनू निगम और पवन सिंह का यह गाना 'जय छठी मइया' (Jai Chhathi Maiya Viral Song) के नाम से रिलीज हुआ है.

Advertisement

छठ त्योहार के अवसर पर बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Song) के दोनों दिग्गजों ने अपने फैन्स को गाने के जरिए खास तोहफा दिया है. सोनू निगम और पवन सिंह के साथ हर्षिका पूनाचा भी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने वीडियो में सोनू निगम की पत्नी का किरदार निभाया है. इसके अलावा, खुशबू ने भी 'जय छठी मइया' गाने में आवाज दी है, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

यूट्यूब पर वीडियो वायरल, व्यूज एक करोड़ पार

आई बिलीव म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल पर सोनू निगम और पवन सिंह के छठ पर बनाए गए गाने को रिलीज किया गया है. एक नवंबर को रिलीज हुए सॉन्ग को अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसी से पता चलता है कि छठ का यह गाना लोगों को कितना पसंद आ रहा है. लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. कुछ लोगों ने गाने के नीचे कॉमेंट करके कहा है कि सोनू निगम और पवन सिंह को एक साथ देखकर अच्छा लग रहा है. 

Advertisement

वीडियो में और क्या-क्या है?

दरअसल, इस वीडियो में छठ महापर्व के महत्व के बारे में बताया गया है. सोनू निगम और पवन सिंह एक्ट्रेस  हर्षिका पूनाचा को छठ त्योहार के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. 4 मिनट, 43 सेकंड लंबे इस वीडियो को पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि यू-ट्यूब पर एक लाख से अधिक कॉमेंट्स भी आ चुके हैं. ज्यादातर कॉमेंट्स में गाने और उससे जुड़े किरदारों की तारीफ की गई है. इस गाने में वीडियो डायरेक्शन रवि पंडित, म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा, लिरिक्स अरुण बिहारी का है. इस गाने के अलावा, सोशल मीडिया पर पवन सिंह, रितेश पांडे, शारदा सिन्हा समेत कई अन्य के छठ गीत भी खूब सुने जा रहे हैं और वायरल हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement