Advertisement

Bhojpuri Holi Song: 'बवाल करेंगे' में Akshra Singh-Khesari Lal Yadav ने मचाया बवाल, गाने को मिले ताबड़तोड़ व्यूज

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव को पता है कि उनके फैंस उनसे क्या चाहते हैं. इसलिये वो हर बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है. वादे के मुताबिक, अक्षरा और खेसारी अपने नये गाने में बवाल काटते दिखे, जो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है.

अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • हिट हुआ अक्षरा-खेसारी लाल का गाना

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी ने तो कमाल ही कर दिया. नये म्यूजिक वीडियो में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के 'बवाल करेंगे' सॉन्ग की. इस गाने को रिलीज हुए चंद घंटे ही बीते हैं और जनता इसे बेशुमार प्यार दे रही है. पब्लिक का ये प्यार देखकर इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

हिट हुआ बवाल करेंगे सॉन्ग
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव स्टारर 'बवाल करेंगे' सॉन्ग काफी दिनों से चर्चा में था. दोनों ही स्टार अपने अपकमिंग वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड भी थे. इसके अलावा खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने ये भी वादा किया था कि जब ये गाना रिलीज होगा, तो बवाल होगा बवाल. सच में वैसे ही हुआ जैसा कि इन स्टार्स ने वादा किया था. 

Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Katrina Kaif ने की तारीफ

होली पर फिल्माये गये 'बवाल करेंगे' सॉन्ग को म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर गाने ने 2 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिये है. इसके अलावा अभी भी ये काउटिंग जारी है. म्यूजिक वीडियो अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने को खुद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. 

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, बिकिनी पहनकर मचाया तहलका

फैंस को पसंद है खेसारी लाल-अक्षरा की जोड़ी
भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ जोडियां ऐसी हैं, जिन्हें जनता हमेशा से ही बेशुमार प्यार और सम्मान देती आई है. अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी ऐसी है. होली सॉन्ग से पहले इन दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 'ड्रीम में एंट्री' सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने को भी लोगों ने ऐसा ही प्यार दिया था. जैसा कि अभी दे रहे हैं.

गाने को हिट बनाने के लिये खेसारी यादव और अक्षरा सिंह दोनों ही फैंस का शुक्रिया अदा किया है. आपने इनका गाना सुना या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement