Advertisement

आते ही छा गया निरहुआ-आम्रपाली का नया गाना, वीडियो वायरल

निरहुआ के नाम से मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को महज 10 दिन में अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Bhojpuri Song 2020, Nirahua-Amrapali New Song Release Bhojpuri Song 2020, Nirahua-Amrapali New Song Release
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

निरहुआ के नाम से जाने जाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाने को महज 10 दिन में अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

बता दें कि निरहुआ और अम्रपाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने कई फिल्मों और गानों में एक साथ काम किया है. हाल में अभी उनका नया गया 'मेरा बाबु मेरा सोना' (Mera Babu Mera Sona) रिलीज हुआ है, जो कि एक एल्बम सॉन्ग है. 

'मेरा बाबु मेरा सोना' गाने को नीलकमल सिंह और अलका झा ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहती ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है. निरहुआ और अम्रपाली के रिलीज हुए इस गाने के बोल कुछ यूं हैं...सिनेमा का टिकट कटा लिया हूं, अपना दोस्तवा की बाइक मंगा लिया हूं....इस गाने को यू-ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को रिलीज होने के साथ ही 10 दिन में अब तक 26 लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि साल 2003 में निरहुआ की पहली एल्बम निरहुआ सतल रहे आई थी. इस एल्बम सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था और सभी ने उन्हें निरहुआ नाम से पुकारना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और मेहनत की और सिंगिंग इंडस्ट्री में नाम कमाया. फिर वे फिल्मी दुनिया में आए. निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला थी. ये फिल्म सफल हुई और फिर उनकी फिल्मों को निरहुआ का ही नाम मिल गया.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: खेसारी के इस गाने ने मचाया तहलका, यू-ट्यूब पर मिले 11 करोड़ के पार व्यूज

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने इस गाने पर बिखेरा जलवा, फिदा हुए फैन्स, 7 मिलियन व्यूज

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement