Advertisement

Pawan Singh को देखकर रो पड़ी अनजान लड़की, मंच पर पहुंची तो फिर हुआ ये

पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार का दर्जा मिला हुआ है. ये शोहरत और फैंस उन्हें यूं ही नहीं मिले हैं. इसे उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कमाया है. पवन सिंह लोगों के लिये क्या मायने रखते हैं इसकी झलक वीडियो में दिख जायेगी.

पवन सिंह पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • पवन सिंह ने बनाया फैन का दिन
  • स्टार और फैन का अनकंडिशनल लव!

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में पटना (Patna) से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जो बेहद हर्ट टचिंग है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची उनसे मिलकर रो पड़ी. वह खुद को पवन की डाय हार्ड (Pawan Singh Fan) फैंस बता रही थी. उसे ऐसा देख पवन ने पहले तो उसे शांत कराया और कहा कि कभी-कभी खुशी के आंसू भी निकल आते हैं. आज इस बच्ची का जन्मदिन है, इसको बहुत सारी बधाईयां. गॉड ब्लेस यू. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, क्योंकि पवन के फैंस दुनिया भर में हैं और वे उनके लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. 

Advertisement

पवन सिंह ने फैन का बर्थ बनाया यादगार
गौरतलब है कि पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता आर के सिन्हा द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल होने पटना आये थे. यहीं वह लड़की मंच पर आकर अपनी खुशी का इजहार किया और रो पड़ी. पवन ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उसके बर्थडे को यादगार बनाते हुए, उसके द्वारा कही दूसरी बातें भी मान ली.

Monalisa की है तगड़ी फैन फॉलोइंग, Instagram पर हुए 5 मिलियन फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने धमाकेदार डांस कर मनाया जश्न

पवन की फैन फॉलोइंग यू ही नहीं है. आज पवन  सिंह ने भारतीय संगीत जगत (Pawan Singh Holi Music Videos) में खासकर भोजपुरी भाषा मे एक अमिट लकीर खींची है, जिसके आस पास भी कोई नहीं है. यही वजह है कि पवन लोगों में बेहद पॉपुलर हैं. पवन के लिए कहा जाता है कि वे सक्सेस के पर्याय हैं. उनके गाने मिलियन में और फिल्में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ते अक्सर नजर आ जाते हैं.

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, दूर नहीं 50 करोड़ का आंकड़ा

अब तो उन्हें बॉलीवुड ने भी अपना लिया है, जिस वजह से उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. पवन की माने तो दर्शकों का प्यार उन्हें हौसला देता है और वे एक से बढ़ कर एक गाने और फ़िल्म के साथ नज़र आते हैं. पवन का जलवा स्टेज शो में भी खूब दिखता है. उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं. भोजपुरी में स्टारडम की जिस दौर से वे गुजर रहे हैं, फिलहाल उनके सामने कोई दूसरा नज़र भी नहीं आ रहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement