Advertisement

PawanSingh-Sonu Nigam का छठ गीत Chali Bhauji hali hali वायरल, मिलियंस में व्यूज

इस छठ गीत का नाम है 'चली भउजी हाली हाली' (Chali Bhauji hali hali). गाने को सोनू निगम, पवन सिंह के साथ खुशबू जैन ने भी अपनी आवाज दी है. ये गाना 1 नवबंर को रिलीज हुआ था. महज 4 घंटे में गाने को 1 मिलियन व्यूज मिले. छठ गीत में पवन सिंह और सोनू निगम ने रंग जमा दिया है.

सोनू निगम, खुशबू जैन, पवन सिंह सोनू निगम, खुशबू जैन, पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 'चली भउजी हाली हाली' हो रहा वायरल
  • सोनू निगम-पवन सिंह ने दी आवाज
  • पवन सिंह का छठ गीत हुआ सुपरहिट

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दिवाली के जश्न की धूम मची हुई है. छठ पूजा की रौनक जमाने के लिए अभी से लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ के पावन महोत्सव को और भी शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड के प्लैबैक सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने फैंस को खास तोहफा दिया है. दोनों ने साथ में एक छठ गीत गाया है. जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

सोनू निगम-पवन सिंह का छठ गीत रिलीज

इस छठ गीत का नाम है 'चली भउजी हाली हाली' (Chali Bhauji hali hali). गाने को सोनू निगम, पवन सिंह के साथ खुशबू जैन ने भी अपनी आवाज दी है. ये गाना 1 नवबंर को रिलीज हुआ था. महज 4 घंटे में गाने को 1 मिलियन व्यूज मिले. छठ गीत में पवन सिंह और सोनू निगम ने रंग जमा दिया है. दोनों की जुगलबंदी फैंस को पसंद आ रही है. छठ गीत में इस पावन पर्व की महत्वता बताई गई है. गाने को बेहद खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है. पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही सुपर डुपर हिट होते हैं. इस गाने को भी लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जीता Salman Khan का दिल, पहले ही म्यूजिक वीडियो पर मिली बधाई
 

Advertisement

देखें गाना...

गाने में सोनू निगम, पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा नजर आ रही हैं. गाने में हर्षिका पूनाचा सिंगर सोनू निगम की पत्नी बनी हैं और पवन सिंह की भाभी. पवन सिंह और सोनू निगम एक्ट्रेस को छठ पूजा के बारे में बता रहे हैं. इस खूबसूरत गाने का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है और इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं.

Paras Chhabra का Shamita Shetty की इंग्लिश पर कमेंट, 'बिग बॉस नहीं बिग ब्रदर में गई हैं'
 

पवन सिंह और सोनू निगम का ये गाना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. यूट्यूब पर गाने की तारीफ करते हुए यूजर्स ने शानदार, नाइस लिखा है. एक यूजर ने लिखा- सोनू सर आपने हम सब के आस्था छठ महापर्व को इज्जत दी है. इसके लिए शुक्रिया. सोनू की तारीफ करते हुए लोगों का ये भी कहना है कि उन्हें ये बिल्कुल नहीं लग रहा कि वो पहली बार भोजपुरी में गाना गा रहे हैं. सोनू निगम पर भोजपुरी फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement