Advertisement

Bhojpuri Songs: रिलीज होते ही छा गया शराब पर बना ये नया भोजपुरी गाना, देखें वीडियो

New Bhojpuri Song: सामाजिक मुद्दों पर गाने रिलीज करने वाली मशहूर कंपनी 'विजय लक्ष्मी म्यूजिक' (Vijay Laxmi Music) ने एक और नया गाना 'मिल गईल पियवा पियक्कड़' (Mil Gaile Piywa Piyakkad) रिलीज किया है. यह गाना नीतू श्री ने गाया है.

Bhojpuri Songs Mil Gaile Piywa Piyakkad by Neetu Shree Bhojpuri Songs Mil Gaile Piywa Piyakkad by Neetu Shree
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

New Bhojpuri Song Released: हमेशा सामाजिक मुद्दों पर गाने रिलीज करने वाली मशहूर कंपनी  'विजय लक्ष्मी म्यूजिक' (Vijay Laxmi Music) ने एक और नया गाना 'मिल गईल पियवा पियक्कड़' (Mil Gaile Piywa Piyakkad) रिलीज किया है. यह गाना विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून पर रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह एक विशुद्ध रूप से सामाजिक सरोकारों वाला गाना है, जिसकी प्रस्तुति कमाल की है. यही वजह है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

Advertisement

बिहार में शराबबंदी के बीच लोग चोरी छुपे शराब पीते हैं. यह गाना एक ऐसे ही पत्नी पर आधारित है, जिसकी वेदना अपने पति से पीड़ित पत्नी इस गाने के माध्यम से सुना रही है. गाना 'मिल गईल पियवा पियक्कड़' (Mil Gaile Piywa Piyakkad) को नीतू श्री (Neetu Shree) ने गाया है, जो कहती हैं कि यह गाना वर्तमान दौर के एक ज्वलंत विषय पर आधारित है. इस गाने का पक्ष जितना मनोरंजक है, इतना ही यह समाज में जागृति लाने वाला भी है.

Mil Gaile Piywa Piyakkad, New Bhojpuri Song 2021

नीतू श्री ने कहा कि इस गाने को सभी को सुनना चाहिए, बहुत मजा आएगा. आप भी गाने को सुने और दूसरों को भी सुनाएं. आपको बता दें कि गाना 'मिल गईल पियवा पियक्कड़' (Mil Gaile Piywa Piyakkad) का लिरिक्स अमन अलबेला (Aman Albela) ने बनाया है और म्यूजिक लार्ड जी का है. डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह (Ranjeet Kr. Singh) और कोरियोग्राफर गणेश सपना (Ganesh Sapna) हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement