Advertisement

Bhojpuri song: खेसारी लाल यादव का गाना 'नाच के मलकिनी' मचा रहा तहलका, वीडियो पर 80 लाख के पार व्यूज

Khesari lal Yadav Bhojpuri song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हाल ही में रिलीज हुआ गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. 'नाच के मलकिनी' गाने पर 80 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Khesari Lal Yadav New Song Khesari Lal Yadav New Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

Bhojpuri Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का एक और गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. गाने में खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) अभिनेत्री पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे की तिकड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है, यही वजह है कि अभी हाल में रिलीज अब तक का सबसे महंगा गाना 'नाच के मलकिनी' (Nach Ke Malkini) को 8 मिलियन व्यूज मिल चुके है. इस गाने को अब तक 8,109,346 लोगों ने देखा है. फिलहाल, हर जगह इस गाने के ही चर्चे हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस गाने ने रिलीज के ही दिन वायरल होने के संकेत दे दिए थे, रिलीज के बाद महज 24 घंटों में ही तीन मिलियन व्यूज हो गए थे. तभी से ये गाना खूब वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि खेसारी, पाखी और आकांक्षा का गाना 'नाच के मलकिनी' 10 मिलियन के आंकड़े को पार करेगी और नया रिकॉर्ड बनाएगा.

बताया जा रहा है कि गाना काफी महंगा शूट हुआ है. वीडियो को मिले रेस्पोंस के बाद खुद खेसारी ने पाखी और आकांक्षा के साथ मिलकर दर्शकों का आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे इसी तरह इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे और गाने को 50 मिलियन तक जल्द से जल्द ले जाएं. 

इसमें खेसारीलाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे की टेकडी ने बेजोड़ समां बंधा है. गाना 'नाच के मलकिनी' थोड़ा पार्टी थोड़ा डिस्को सॉन्ग जैसा है. इस गाने को खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का है. लिरिक्स विशाल भारती का है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement