Advertisement

भोजपुरी स्टार निरहुआ को हुआ कोरोना, नियमों को ताक पर रखकर हो रही थी शूटिंग

जानकारी के मुताबिक निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रहे थे और ये शूटिंग बीते कई दिनों से चल रही थी.

निरहुआ की फिल्म की शूटिंग का एक सीन निरहुआ की फिल्म की शूटिंग का एक सीन
अजय सिंह चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ और उनके दो स्टाफ मेंबर्स को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. फिल्म के निर्देशक पदम सिंह ने इस खबर की पुष्ट की है. जानकारी के मुताबिक निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रहे थे और ये शूटिंग बीते कई दिनों से चल रही थी.

निरहुआ के अलावा जो अन्य दो स्टाफ मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक कैमरामैन है जबकि दूसरा असिस्टेंट है. निरहुआ की जिस फिल्म की शूटिंग बांदा में चल रही थी उसका नाम है सबका बाप अंगूठा छाप. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले निरहुआ ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था जो कि जमकर वायरल हुआ.

Advertisement

वीडियो में शादी जैसा माहौल नजर आ रहा था. सेट भी कुछ इसी तरह का था और ढेरों महिलाएं ग्रुप में एक साथ बैठी थीं. इस वीडियो में ना तो कोई मास्क का इस्तेमाल करता दिख रहा है और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है. वीडियो में निरहुआ ढोलक पर थाप देते दिखाई पड़ रहे थे और उनके साथ बैठी महिलाएं तालियां बजा रही थीं. वहां कुछ महिलाएं निरहुआ की ढोलक पर डांस करती दिख रही हैं.

निरहुआ की मशहूर फिल्में

बता दें कि निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में बीते कई दशकों से काम कर रहे हैं. निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, जय वीरू, सिपाही और निरहुआ चलल लंदन उनकी कुछ सबसे कामयाब फिल्मों में से हैं. निरहुआ एक्टिं के अलावा सिंगिंग, प्रोडक्शन और बीते कुछ समय में राजनीतिक गलियारों में भी सक्रिय हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement