Advertisement

Bhojpuri Version Of 52 Gaj Ka Daman Haryanvi Song: '52 गज का दामन' हरियाणवी गाने के भोजपुरी वर्जन ने मचाया 'बवाल', वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो में अंतरा सिंह प्रियंका की ड्रेस भी काफी कमाल की दिख रही है. उनका ड्रेस हरियाणा की महिलाओं की ड्रेस से मिलती जुलती है. इस गाने में उनके डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Bhojpuri Version Of 52 Gaj Ka Daman Haryanvi Song Bhojpuri Version Of 52 Gaj Ka Daman Haryanvi Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्तमान की सबसे बड़ी स्टार सिंगर मानी जाने वाली अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि इससे पहले इसका हरयाणवी वर्जन काफी सुर्खियां बटोर चुका है. धमाल मचा चुके हरियाणवी गाने का नाम है '52 गज का दामन'. और अब इसका भोजपुरी वर्जन 'पटना के घाघरा 52 गज के' धूम मचा रहा है.

Advertisement

यूं तो अंतरा सिंह प्रियंका बेहद कम ही म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं लेकिन इस गाने के वीडियो को उन्हीं पर फिल्माया गया है और इसमें उनके अलावा किसी दूसरे सिंगर की आवाज नहीं है. अकसर उनके गाने खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के साथ सुनने को मिलते रहे हैं.

इस वीडियो में अंतरा सिंह प्रियंका की ड्रेस भी काफी कमाल की दिख रही है. उनकी ड्रेस हरियाणा की महिलाओं की ड्रेस से मिलती जुलती है. इस गाने में उनके डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें वायरल हो रहे अंतरा सिंह प्रियंका के गाने का वीडियो...

बता दें कि इस गाने के हरियाणवी वर्जन को लोगों ने काफी पसंद किया है. यही कारण है कि उसे अभी तक 51 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक उसे महज 4 महीनों में यू-ट्यूब पर 518,448,865 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया पर फिल्माया गया है. इसे रेणुका पंवार ने गाया है और मुकेश जाजी ने इसे लिखा है.

Advertisement

देखें हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement