Advertisement

वायरल हुआ यो भोजपुरी विवाह गीत, वीडियो पर 60 लाख से ज्यादा व्यूज

Bhojpuri Vivah Geet: इस भोजपुरी गाने को 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस एक विशुद्ध विवाह गीत है और हाल के दिनों में होने वाले शादी समारोह में इस गीत को लोगों द्वारा खूब सुना भी जा रहा है.

Bhojpuri Vivah Geet Bhojpuri Vivah Geet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

सामाजिक सरोकारों और शुद्ध पारंपरिक गानों के लिए लोकप्रिय म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी म्यूजिक का एक भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर धमाल कर रहा है. गाने के बोल हैं... 'एके कोखिया बेटवा जनमलअ् एके कोखिया बेटिया'. यह एक विवाह गीत है जिसे भोजपुरी दर्शकों के घरों में भी काफी पसंद किया जाता है.

इस भोजपुरी गाने को 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस एक विशुद्ध विवाह गीत है और हाल के दिनों में होने वाले शादी समारोह में इस गीत को लोगों द्वारा खूब सुना भी जा रहा है. यही वजह है कि इस परम्परागत विवाह गीत को लोगों ने दिल खोलकर प्यार और आशीर्वाद दिया है. 

Advertisement

विवाह गीत 'एके कोखिया बेटवा जनमलअ् एके कोखिया बेटिया' का थीम एक बेटी पर है, जो शादी के बाद विदाई के वक़्त अपने माता-पिता से पूछती है कि आखिर ऐसा क्यों है कि उसे ही अपना घर छोड़ना पड़ रहा है. इस थीम के कई गीत हमारे देश के लोक गीत-संगीत में देखने को मिलते हैं. उसी थीम को नए अंदाज में इस चैनल से रिलीज किया गया है. 

आपको बता दें कि विवाह गीत 'एके कोखिया बेटवा जनमलअ् एके कोखिया बेटिया' को काजल श्री और शिल्पी राज ने अपनी खुबसूरत आवाज में गाया है. लिरिक्स अमन अलबेला का है. म्यूजिक शिशिर पांडेय का है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement