Advertisement

जुबिन नौटियाल का गाना "दिल पे जख्म रिलीज, लव सॉन्ग में नजर आए टीवी के बड़े एक्टर्स

इस गाने की शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में की गई है. यह गाना आज रिलीज किया गया है, जो #jubinjan सेलिब्रेशन का हिस्सा है. यह गाना निश्चित रूप से आपके दिलों को भी छू जानेवाला है. टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार का मानना है कि दिल पे जख्म प्यार और दोस्ती की सच्ची भावनाओं समझाती है.

जुबिन नौटियाल का नया गाना जुबिन नौटियाल का नया गाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • गुरमीत चौधरी हैं वीडियो सॉन्ग का हिस्सा
  • अर्जुन और कशिका कपूर भी हैं शामिल

भूषण कुमार की टी-सीरीज ने हमें हमेशा से दमदार कहानी के साथ शानदार ट्रैक दिए हैं जो अक्सर हमारे दिल को छू जाते हैं और ऐसा ही कुछ अब उनके लेटेस्ट ट्रैक दिल पे जख्म में महसूस होने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है. दिल पे जख्म के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी, अर्जुन बिजलानी और एक्ट्रेस कशिका कपूर नजर आएंगी. इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं जबकि म्यूजिक रोचक कोहली का है. इस म्यूजिक वीडियो को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है. आप को बता दें कि इस गाने की शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में की गई है. यह गाना आज रिलीज किया गया है, जो #jubinjan सेलिब्रेशन का हिस्सा है. यह गाना निश्चित रूप से आपके दिलों को भी छू जानेवाला है.

Advertisement

टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार का मानना है कि-" दिल पे जख्म प्यार और दोस्ती की सच्ची भावनाओं समझाती है. जुबिन की सोलफुल वॉइस और गुरमीत, अर्जुन, कशिका की दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह गाना एक फुल पैकेज है. मुझे यकीन है कि दर्शकों को पिछले ट्रैक की तरह यह गाना भी बेहद पसंद आएगा."

टी-सीरीज संग जुड़ने पर बोले जुबिन

गायक जुबिन नौटियाल कहते है कि " दिल पे जख्म यह गाना प्यार को सेलिब्रेट करता है और उसमें आनेवाले उतार चढ़ाव को दर्शाता है. भूषण कुमार जी ने #jubinjan के साथ मुझे लाइफटाइम अपॉर्च्युनिटी दी है. गाने में दिखाई गई कहानी को रूहानी संगीत के साथ पूरी तरह से सराहा गया है और इस खास ट्रैक के लिए गाने का अनुभव शानदार रहा है."

गाना देखें यहां- 

वहीं, गुरमीत चौधरी का मानना है कि, " जब आपके पास भूषण जी जैसे प्रोड्यूसर, जुबिन नौटियाल जैसे गायक और अर्जुन और कशिका जैसे कलाकार हों तो वह गाना बेस्ट होगा ही. इस गाने के लिए शूटिंग करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. अर्जुन और मैं लंबे समय के बाद एक साथ काम कर रहे हैं और यह हमारा पहला सहयोग होगा, इसलिए मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं." 

Advertisement

कौन है वह पाकिस्तानी शख्स जो Bobby Deol का है बहुत बड़ा फैन? चर्चा में ट्विटर अकाउंट 'Bobbywood'

जबकि अर्जुन कहते हैं कि," गुरमीत मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और इस गाने में हमने एक बार फिर एक साथ काम किया है. भूषण जी जैसे प्रोड्यूसर के साथ काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. जुबिन मेरे पसंदीदा सिंगर हैं और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में काम करना बिलकुल भी मेरे लिए बहुत शानदार रहा है." कशिका कपूर कहती हैं कि, " भूषण कुमार और जुबिन नौटियाल ने हमेशा से ही शानदार म्यूजिक की ऊंचाइयों को छुआ है. दिल पे जख्म ऑडियंस के लिए एक शानदार गाना होगा. मैं अपने परफॉर्मेंस और गाने को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं."

निर्देशक ने जताई खुशी

निर्देशक आशीष पांडा कहते हैं कि, " भूषण और टी-सीरीज के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा. उनके गीतों को मेरी कहानी के साथ हमेशा से सराहा गया है, इसलिए इस गाने को म्यूजिक वीडियो को शूट करने में बहुत मजा आया. गुरमीत, कशिका और अर्जुन बिजलानी के साथ काम करना बहुत ही आसान रहा. अपने विजन को हकीकत में तब्दील होते देखना बहुत ही अच्छा लगता है. दर्शकों को निश्चित रूप से दिल पे जख्म के माध्यम से प्यार, भावनाओं और दोस्ती का अहसास होगा.” 

Advertisement

Kapil Sharma-Krushna Abhishek के बीच कभी नहीं आईं दूरियां, कॉमेडियन ने कही ये बड़ी बात

भूषण कुमार द्वारा निर्मित दिल पे जख्म इस गाने को जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है. आशीष पांडा ने इस ट्रैक को निर्देशित किया है, जबकि रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है. यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 28 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement