Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: 5 कंटेस्टेंट में जंग, 25 लाख का इनाम, जानें पूरी डिटेल्स

शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के बाहर होने से कई फैंस निराश हुए, जो तीनों को टॉप 5 के लिए स्ट्रॉन्ग दावेदार मानते थे. हालांकि, अरमान मलिक के एविक्शन को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. अब ट्रॉफी और ईनामी राशि के लिए रणवीर, सना, नेजी (नावेद शेख), साई केतन राव और कृतिका मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

कब और कहां देखें बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

बिग बॉस ओटीटी 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है. कंटेस्टेंट के साथ-साथ फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार जीत का ताज किसके सिर सजने वाला है. वोटिंग का दौर बदस्तूर जारी है, सना मकबूल, रणवीर शौरी और नेजी में कड़ी टक्कर मानी जा रही है. 43 दिन के इस रिएलिटी शो में फाइनल आप कब और कहां देख सकते हैं, आइये आपको देते हैं पूरी डिटेल.

Advertisement

फिनाले का डेट और टाइम

विशाल पांडे के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे हंगामा ही मच गया था, फैंस के तीखे रिएक्शन देखने को मिले. शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के बाहर होने से कई फैंस निराश हुए, जो तीनों को टॉप 5 के लिए स्ट्रॉन्ग दावेदार मानते थे. हालांकि, अरमान मलिक के एविक्शन को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. अब ट्रॉफी और ईनामी राशि के लिए रणवीर, सना, नेजी (नावेद शेख), साई केतन राव और कृतिका मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

बता दें, अनिल कपूर इस बार शो को होस्ट कर रहे थे. 43 दिन तक चलने वाले इस शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त, 2024 को प्रीमियर किया जाएगा. शो का प्रीमियर रात 9 बजे के आसपास होगा, जिसे आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. 

Advertisement

कितनी है प्राइज मनी

बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के विनर को जीतने पर 25 लाख रुपये भी मिलेंगे. इस ईनामी राशि का जिक्र घर में कई बार हो चुका है. रणवीर ने भी हाल ही के एक एपिसोड में शेयर किया था कि उन्हें ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख में दिलचस्पी है. एक्टर  ने कबूल किया कि उन्हें अपने 13 साल के बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पैसे की जरूरत है. वो उसे अच्छे कॉलेज में भेजना चाहते हैं.  

किसके सिर सजेगा जीत का ताज

हालांकि सोशल मीडिया के रुझान को देखें तो, सना मकबूल को शो का विनर माना जा रहा है. साथ ही नेजी और रणवीर शौरी रनर-अप बताए जा रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि सना ने पूरे सीजन अपनी बात को सही तरीके से रखा है, अनिल कपूर के हर वीकेंड का वार पर बैश किए जाने के बावजूद वो टूटी नहीं. फिर से उठ खड़ी हुई हैं. वहीं एक मत नेजी की ओर भी झुका हुआ है, जिनका कहना है कि नेजी ने पूरे 42 दिन किसी से बेमतलब का झगड़ा नहीं किया और किसी के टोकने पर अपनी गलती मानी. साथ ही सना के खिलाफ भड़काए जाने के बावजूद अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी. हालांकि कई रणवीर शौरी के नाम की भी पैरवी कर रहे हैं. जो कि घर में सबसे सीनियर और काम-शांति पसंद इंसान रहे. पांचों कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में 43 दिन बिताए हैं.

Advertisement

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. वहीं सीजन 2 के विनर एल्विश यादव थे, इसके होस्ट सलमान खान थे. अब देखना तो दिलचस्प होगा कि जीत की ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement