Advertisement

Masoom: झूठ के जाल में सच तलाशती बोमन ईरानी की मासूम, 17 जून को होगी रिलीज

बोमन ईरानी और समारा तिजोरी स्टारर डिज्नी+ हॉटस्टार की 'मासूम' 17 जून को रिलीज हो रही हैं. ये वेब सीरीज झूठ के जाल में सच्चाई के तलाश की कहानी है. ये किसी के परिवार को खोने के बाद पारिवारिक संबंधों और धोखे की कहानी पर रोशनी डालती है.

Masoom web series Masoom web series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • डिजनी+हॉटस्टार ला रहा है थ्रिलर वेब सीरीज
  • बाप-बेटी के रोल में बोमन ईरानी और समारा तिजोरी
  • उलझे रिश्तों के बीच तलाशती सच की कहानी

कुछ शानदार थ्रिलर शो के साथ चार्ट में टॉप पर रहने के बाद, डिजनी + हॉटस्टार एक और नेल-बाइटिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर, मासूम के साथ एक और धमाका करने के लिए तैयार है. पंजाब के फालौली में सेट, यह सीरीज कपूर परिवार के जीवन को प्रभावित करने वाले अनकहे सच को सामने लाएगी. जहां टाइम और एंबीशन के साथ कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप्स के डायनामिक्स बदल जाते है. 6 एपीसोड्स वाली यह सीरीज 17 जून को रिलीज होगी. इस सीरीज से टैलेटेंड एक्टर बोमन ईरानी और राइजिंग स्टार समारा तिजोरी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहें है. सीरीज में बाप-बेटी के बीच एक कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप की झलक पेश करते नजर आएंगे.

Advertisement

पारिवारिक संबंधों की थ्रिलर कहानी

हॉटस्टार स्पेशल 'मासूम', को मिहिर देसाई ने डायरेक्ट किया है और गुरमीत सिंह द्वारा शोरनर के रूप में अभिनीत, अवॉर्ड विनिंग आयरिश सीरीज ब्लड का भारतीय वर्जन है. जो किसी के परिवार को खोने के बाद पारिवारिक संबंधों और धोखे की कहानी पर रोशनी डालती है. यह शो ड्रीमर्स एंड डूर्स कंपनी बैनर के तहत निर्मित है, जो रिलायंस एंटरटेनमेंट का हिस्सा है और एक प्रीमियम कंटेंट स्टूडियो है. इसके लीड एक्टर्स में मंजरी फडनीस, वीर राजवंत सिंह, उपासना सिंह, और मनुर्षि चड्ढा शामिल है. इस सीरीज में फेमस आनंद भास्कर कलेक्टिव एक सोलफुल साउंडट्रैक भी ऐड किया है.

सीरीज के बारे में क्या कहते हैं मेकर्स

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मिहिर देसाई ने कहा, "एक बेटी की तलाश सच जानने की होती है जब उसका पूरा परिवार उसे छुपाने की कोशिश करता है, जहां से मासूम की कहानी शुरू होती है. उसकी मां की अनटाइमली डेथ परिवार के रहस्यों को जानने में उत्प्रेरक बन जाती है. मुझे बोमन ईरानी और समारा तिजोरी के साथ काम करने की खुशी है, जो एक मार्मिक पिता-पुत्री के रिश्ते को दर्शा रहें हैं.”

Advertisement

शोरनर गुरमीत सिंह ने कहा, “इस रचनात्मक सफर में जुड़कर बेहद खुशी हो रही है. मासूम के साथ, हम एक थ्रिलर क्रिएट करने के लिए तैयार हैं जो पारिवारिक संबंधों और छिपी सच्चाइयों पर आधारित है. एक परिवार के जीवन पर एक सूक्ष्म नज़र, जो हमेशा के लिए, रहस्यों से दूषित हो गया है. उम्मीद है कि दर्शक शो का उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने इसे बनाते वक्त लिया हैं."

मासूम वेब सीरीज

Kartik Aaryan Marriage Plan: भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कब शादी करेंगे कार्तिक आर्यन? बताया फ्यूचर प्लान
 

मासूम में काम करने का एक्टर्स का अनुभव

वेटरन एक्टर, बोमन ईरानी ने कहा, “मैं  मासूम के साथ अपना लॉन्ग अवेटेड डिजिटल डेब्यू कर रहा हूं. इस सीरीज के जरिए मैंने एक नई दुनिया में कदम रखा है जो मुझे ऑडियन्स के और ज्यादा करीब ले आएगा. मैं इसमें समारा के पिता की भूमिका निभा रहा हूं जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह इंटेंस और ग्रिटी था. समारा जैसी फ्रेश टैलेंट और बेहद प्रतिभाशाली क्रू के साथ काम करना आकर्षक रहा है. मुझे एक युवा अभिनेता को उसकी कला को तराशते हुए देखने का आनंद मिला और एक तरह से इसने मुझे भी आगे बढ़ने में मदद की.”

अभिनेत्री समारा तिजोरी ने कहा, "मासूम में, मैं एक युवा लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो सच्चाई को बाहर लाने की तलाश में है, जब उसके आस-पास के सभी लोग इसे दफनाने की इच्छा रखते हैं. मेरे ऑन-स्क्रीन पिता के रूप में बोमन ईरानी जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ इस भूमिका को निभाना मेरे लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस था. कुल मिलाकर, एक ऐसे कास्ट और क्रू के साथ काम करना जिसके पास इतना अनुभव था, मैं एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में और ज्यादा विकसित हुई हूं. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शक उस रोमांच और भीड़ का आनंद लेंगे जिससे कहानी आपको आगे ले जाएगी. ”

Advertisement

Shilpa Shetty Controversy: जब हॉलीवुड स्टार ने श‍िल्पा को सरेआम किया Kiss, 15 साल चला केस फ‍िर हुआ ये
 

तो 17 जून 2022 को कपूर परिवार की कहानी जानने के लिए ट्यून करें Disney+ Hotstar. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement