Advertisement

कान्स विनिंग फिल्म की एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था 'द केरला स्टोरी' का ऑडिशन, बोलीं 'वो फिल्में नहीं कर सकती जो...'

कई बेहतरीन मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं ने हिंदी में 'ओके कम्प्यूटर', 'महारानी' और 'किलर सूप' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. अब कनि ने बताया है कि उन्हें सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'द केरला स्टोरी' के लिए ऑडिशन देने के लिए कॉल किया गया था.

कनि कुसरुती, अदा शर्मा कनि कुसरुती, अदा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

मलयालम एक्ट्रेस कनि कुसरुती इन दिनों अपनी नई कामयाबी का स्वाद ले रही हैं. कनि की फिल्म 'All We Imagine As Light' ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता है. डायरेक्टर पायल कपाड़िया की इस फिल्म में कनि लीड रोल में हैं. फिल्म में उनके काम को कान्स में भी बहुत तारीफ मिली. 

कई बेहतरीन मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं ने हिंदी में 'ओके कम्प्यूटर', 'महारानी' और 'किलर सूप' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. अब कनि ने बताया है कि उन्हें सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'द केरला स्टोरी' के लिए ऑडिशन देने के लिए कॉल किया गया था. 

Advertisement

कनि ने क्यों रिजेक्ट कर दिया था 'द केरला स्टोरी' का ऑडिशन कॉल?
मनोरमा ऑनलाइन के साथ एक इंटरव्यू में कनि ने बताया कि उन्हें 'द केरला स्टोरी' में ऑडिशन का कॉल गया था, मगर उन्होंने इनकार कर दिया था. कनि ने कहा कि वो ऐसी फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं जो उनके पॉलिटिकल व्यूज को सपोर्ट न करती हों. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसी फिल्में बनेंगी ही नहीं तो उनके पास कोई चॉइस नहीं होगी. 

कनि ने कहा, 'मैं वही फिल्में कर सकती हूं जो मुझतक आएंगी. अगर मुझे काम ही नहीं मिलेगा, तो फिर से मुझे वही फिल्में करनी पड़ेंगी जो मेरी पॉलिटिक्स के साथ मैच नहीं करतीं.' एक्ट्रेस ने रिवील किया कि 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने उन्हें फिल्म में ऑडिशन देने के लिए कॉल किया था, मगर उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने अपनी पॉलिटिक्स से अलग होने के बावजूद मलयालम फिल्म 'बिरयानी' में काम किया था. 

Advertisement

कनि ने बताया, 'मैंने सजिन ('बिरयानी' के डायरेक्टर) को कहा था कि मेरी पॉलिटिक्स या एस्थेटिक्स स्क्रिप्ट के साथ मैच नहीं होतीं. सजिन एक पिछड़े हुए मुस्लिम समुदाय से आते हैं और वो अपनी पॉलिटिक्स फिल्मों में दिखाते हैं, जो अपनी जगह सही भी है. लेकिन ये मेरी पॉलिटिक्स नहीं है.' 

कनि ने फिलिस्तीन को किया था सपोर्ट 
इस बीच, कान्स फिल्म फेस्टिवल में कनि ने, इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई में, फिलिस्तीन के प्रति सपोर्ट जताया था. वो कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक वॉटरमेलन शेप वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं. 

पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine As Light ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता, जो इस कॉम्पिटीशन का दूसरा टॉप अवॉर्ड है. ये फिल्म 30 साल में पहली भारतीय फिल्म है जो इस फिल्म फेस्टिवल के मेन इवेंट में कॉम्पिटीशन का हिस्सा थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement