Advertisement

'कैरी ऑन जट्टा 3' का तगड़ा धमाका, यूके में कार्तिक की फिल्म से डबल कमाई, बनेगी पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट!

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन के बाद से ही स्ट्रगल कर रही है. लेकिन इस साल इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी उम्मीद की किरण भी आई है. 'जोड़ी' और 'कली जोट्टा' के बाद अब लेटेस्ट पंजाबी रिलीज 'कैरी ऑन जट्टा 3' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ने पहले ही दिन से बता दिया है कि पुराने सारे रिकॉर्ड्स टूटने वाले हैं.

गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कार्तिक आर्यन गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कार्तिक आर्यन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पंजाबी एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को जनता से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. रिलीज के बाद दो ही दिन में फिल्म ने ऐसी कमाई की है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सारे पुराने रिकॉर्ड टूटते नजर आए. 'कैरी ऑन जट्टा' पंजाबी फिल्मों की सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी है और रिलीज से पहले ही तीसरी फिल्म को बड़ी हिट बनने के लिए तैयार माना जा रहा था. लेकिन इस फिल्म ने पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की कमाई की है, वो बता रही है कि गिप्पी की फिल्म, पंजाबी इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक हिट बनने जा रही है. 

Advertisement

लॉकडाउन के बाद से, सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि इंडिया की सारी फिल्म इंडस्ट्रीज ने तगड़ा संघर्ष झेला है. लेकिन कोरोना के कारण महीनों थिएटर्स बंद रहने का सबसे ज्यादा असर उन इंडस्ट्रीज पर सबसे ज्यादा पड़ा, जिनका साइज हिंदी-तेलुगू-तमिल इंडस्ट्रीज जैसा विशाल नहीं है. लेकिन 2023 पंजाबी इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. जहां साल के पहले 6 महीने में 'जोड़ी' और 'कली जोट्टा' जैसी दो बड़ी हिट पंजाबी इंडस्ट्री को मिलीं. वहीं अब गिप्पी की फिल्म ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बनाने जा रही है. 'कैरी ऑन जट्टा 3' में उनके साथ सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, कविता कौशिक और गुरप्रीत घुग्गी भी हैं. 

'कैरी ऑन जट्टा 3' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पंजाबी फिल्म 
'कैरी ऑन जट्टा 3' ईद के मौके पर, गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया. गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ने पहले ही दिन 4.55 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया. ये किसी भी पंजाबी फिल्म के लिए आजतक का सबसे बाद ओपनिंग कलेक्शन है. देश की टॉप फिल्म इंडस्ट्रीज के मुकाबले, थोड़े कम स्केल वाली पंजाबी इंडस्ट्री के लिए ये आंकड़ा बहुत बड़ा है.

Advertisement

इसे यूं समझा जा सकता है कि 'कैरी ऑन जट्टा 3' से पहले किस भी पंजाबी फिल्म को 3 करोड़ की भी ओपनिंग भी नहीं मिली है. दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' है जिसने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली टॉप 5 फिल्में अब कुछ इस तरह हैं:

1. कैरी ऑन जट्टा 3- 4.55 करोड़ रुपये
2. हौंसला रख- 2.53 करोड़ रुपये  
3. शदा- 2.40 करोड़ रुपये 
4. कैरी ऑन जट्टा- 2.37 करोड़ रुपये 
5. सरदारजी- 2.25 करोड़ रुपये 

बड़ी फिल्मों के लेवल की कमाई 
'कैरी ऑन जट्टा 3' ने पहले दिन 10.12 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. गुरुवार को जब गिप्पी की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई, तो इसके साथ बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की पैन इंडिया फिल्म 'स्पाई' भी थिएटर्स में रिलीज हुईं. कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. वहीं निखिल की 'स्पाई' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन करीब 10.20 करोड़ रुपये रहा. यानी 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने पहले दिन ऑलमोस्ट उन फिल्मों के बराबर कमाई की, जो इंडिया की लीडिंग फिल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी रिलीज हैं. 

Advertisement

कार्तिक की फिल्म से डबल कलेक्शन
इंडियन फिल्मों की बड़ी मार्केट्स में से एक यूके में 'कैरी ऑन जट्टा 3' को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. गिप्पी की फिल्म ने वहां ऐसा कमाल किया है कि वहां इसकी कमाई कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से दोगुनी हुई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि कार्तिक की फिल्म को यूके में 'कैरी ऑन जट्टा 3' के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. इसके बावजूद दो दिन में जहां कार्तिक की फिल्म ने यूके में करीब 52 लाख रुपये कमाए. वहीं, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने दो दिन में वहां 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है.

दूसरे दिन भी शानदार कमाई 
गुरुवार को ईद थी और इंडिया में बहुत लोगों की इस दिन छुट्टी भी थी. जाहिर बात थी कि इस दिन रिलीज फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मदद मिल सकती है. ये मदद तीनों ही फिल्मों को मिली. लेकिन इनका असली टेस्ट शुक्रवार को था, जो एक वर्किंग डे था. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि कार्तिक की फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये कमाए और इसके कलेक्शन में करीब 24% की कमी आई. वहीं 'स्पाई' ने शुक्रवार को 60% से भी ज्यादा गिरावट के साथ सिर्फ 2.3 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन किया. 

Advertisement

शुक्रवार को 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कमाई में सिर्फ 20% के करीब ही गिरावट आई और ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि दूसरे दिन फिल्म ने 3.50 से 4 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. यानी गुरुवार को रिलीज हुई इन तीनों फिल्मों में से, शुक्रवार को सबसे बेहतर कमाई 'कैरी ऑन जट्टा 3' की रही है. 

सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने को तैयार 
गिप्पी ग्रेवाल स्टारर 'कैरी ऑन जट्टा 3' को जिस तरह की शानदार शुरुआत मिली है, उससे ये लगभग तय नजर आ रहा है कि ये जल्द ही इंडियन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बनी सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बन सकती है. ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान, लगाया जा रहा है कि 'कैरी ऑन जट्टा 3' का नेट इंडिया कलेक्शन ही बड़े आराम से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच सकता है. इसकी कमाई में ओवरसीज कलेक्शन का शेयर भी बड़ा होने वाला है. ऐसे में पूरा चांस है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड 60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. 

अभी तक कोई भी पंजाबी फिल्म ये कमाल नहीं कर पाई है. अभी तक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट गिप्पी ग्रेवाल की ही 'कैरी ऑन जट्टा 2' है. 2018 में आई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 57 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिलहाल, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 5 कमाऊ फिल्में कुछ इस तरह हैं:

Advertisement

1. कैरी ऑन जट्टा 2 (2018)- 57.6 करोड़ रुपये  
2. सौंकन सौंकने (2022)- 57.6 करोड़ रुपये
3. चल मेरा पुत्त 2 (2020)- 57.1 करोड़ रुपये
4. हौंसला रख (2021)- 54.6 करोड़ रुपये
5. शदा (2019)- 53.1 करोड़ रुपये

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार्स में से एक हैं. उनके लीड रोल वाली 'कैरी ऑन जट्टा' फ्रैंचाइजी, इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म सीरीज बनती जा रही है. इस सीरीज की पहली फिल्म 2012 में आई थी और उस समय ये दिलजीत दोसांझ की 'जट्ट एंड जूलियट' के बाद, दूसरी सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बन गई थी. 6 साल बाद आई 'कैरी ऑन जट्टा 2' ने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए फिर से कमाल किया और इंडियन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनी. अब 'कैरी ऑन जट्टा' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म, इसी रिकॉर्ड को और बेहतर करने जा रही है. 

2023 के पहले 6 महीने में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को 40 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 3 फिल्में मिल चुकी हैं. इनमें से एक, 'कैरी ऑन जट्टा 3' सबसे बड़ी इंडियन पंजाबी फिल्म बनने की राह पर है. इस साल का दूसरा आधा हिस्सा अभी बस शुरू ही हो रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बिजनेस, साल के अंत तक और कितना ऊपर जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement