Advertisement

लोन चुकाने का प्रेशर झेल नहीं सका कोरियोग्राफर चैतन्य, किया सुसाइड, वायरल हुआ आखिरी वीडियो

तेलुगू के पॉपुलर कोरियोग्राफर चैतन्य, नेल्लोर में मृत पाए गए. हालांकि, अबतक इसपर कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. पर सोशल मीडिया पर चैतन्य का एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर का कहना है कि उन्होंने बैंक से कुछ लोन लिए थे, उन्हें वह चुका नहीं पाए, इसलिए सुसाइड जैसा कदम उठाया.

चैतन्य मास्टर चैतन्य मास्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

डांस कोरियोग्राफर चैतन्य को तेलुगू के पॉपुलर डांस सो 'धी' में देखा गया था. 30 अप्रैल को कोरियोग्राफर ने खुद का एक इमोशनल वीडियो शूट कर, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बाद नेल्लोर में मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि कोरियोग्राफर चैतन्य की मौत सुसाइड से हुई है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैतन्य ने काफी सारे लोन लिए हुए थे. उन्हें वह चुका नहीं पा रहे थे. आर्थिक कमिटमेंट का प्रेशर उनपर हर रोज बढ़ता जा रहा था. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. 

Advertisement

चैतन्य ने शेयर किया आखिरी वीडियो
चैतन्य ने जो आखिरी वीडियो खुद को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उसमें वह कहते नजर आए- मेरी मां, पापा और बहन, सभी ने मेरा ध्यान बहुत अच्छी तरह रखा. मुझे किसी भी तरह की इनमें से किसी ने परेशानी नहीं होने दी. मैं अपने सभी दोस्तों से माफी चाहता हूं. मैंने बहुत लोगों को परेशान किया है और मैं उन सभी से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं. पर पैसों के मामले में मैंने खुद को नीचे गिराया है. जब मैंने लोन उठाए तो मैंने सोचा था कि मैं इन्हें समय से भर लूंगा. पर ऐसा नहीं हो पाया. मेरे अंदर अब इन्हें भरने की हिम्मत नहीं. मैं नहीं कर सकता. इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है. लोन से जुड़ी दिक्कतों का मैं सामना नहीं कर पाऊंगा.

Advertisement

चैतन्य ने इस आखिरी वीडियो को देख फैन्स काफी चिंतित हो गए. पर तब तक इनके मृत पाए जाने की खबर आ चुकी थी. एक फैन ने चैतन्य मास्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- यह गलत कदम उठा लिया चैतन्य मास्टर. सुसाइड करना सही सॉल्यूशन नहीं. आप एक टैलेंटेड व्यक्ति रहे हैं, फिर एक ऐसा इंसान यह कदम कैसे उठा सकता है. सुसाइड करने के लिए बहुत गट्स की जरूरत होती है. आप इस हिम्मत को शायद लोन उतारने में लगा सकते थे. मैं बहुत गुस्सा हूं और आपने निधन से दुखी भी. भगवान आपकी आत्मा को शांति मिले. 

सिर्फ इसी एक फैन ने नहीं, बल्कि कई फैन्स ने चैतन्य के इस कदम को गलत बताया. सभी का कहना यही रहा कि सुसाइड एक सॉल्यूशन नहीं है. बता दें कि चैतन्य के पब्लिक फिगर रहे हैं. 30 प्लस की उम्र में चैतन्य ने डांस शो के जरिए नाम कमाया. फैन्स इस बात को मान ही नहीं पा रहे हैं कि चैतन्य मास्टर अब उनके बीच नहीं रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement