Advertisement

Bhojpuri Songs 2021: हफ्तेभर में ही छा गया Chhath Puja का यह सॉन्ग, सुपरस्टार निरहुआ आ रहे हैं नजर; देखें VIDEO

Bhojpuri Songs: दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) हों या फिर अन्य अम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey), इन स्टार्स के गानों और वीडियोज को भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और लाखों की संख्या में एक-एक वीडियो देखे जाते हैं.

Chatth Bhojpuri Song (फोटो- वीडियोग्रैब) Chatth Bhojpuri Song (फोटो- वीडियोग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • छठ पूजा पर निरहुआ का सॉन्ग मचा रहा धूम
  • हफ्तेभर में दस लाख व्यूज के करीब

छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का इंतजार देशभर में लोग बेसब्री से कर रहे हैं. इस साल 8 नवंबर से शुरू हो रहा छठ पूजा 11 नवंबर (Chhath Puja Date) तक चलेगा. चूंकि, छठ त्योहार तालाब या किसी नदी के तट पर मनाया जाता है, इसलिए सरकारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

उधर, छठ त्योहार (Chhath Festival) के लिए नए-नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) भी रिलीज हो रहे हैं. फिर चाहे वह दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) हों या फिर अन्य अम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey), इन स्टार्स के गानों और वीडियोज को भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और लाखों की संख्या में एक-एक वीडियो देखे जाते हैं.

Advertisement

हाल ही में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का छठ पूजा को लेकर एक गाना रिलीज हुआ है. यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने को कितना पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी एचडी फिल्म यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 'पाहिले पाहिले बानी कइले छथि मैया' के टाइटल से रिलीज किया गया है. 

यूट्यूब पर लोग गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कई कॉमेंट्स 'जय छठी मईया' के भी आए हैं. अब तक चार हजार से ज्यादा यूजर्स गाने को लाइक कर चुके हैं, जबकि इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके अलावा, मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का भी छठ पूजा को लेकर आया गाना वायरल हो रहा है. इसमें वह भगवान से दुनिया को कष्ट से राहत दिलाने की मांग कर रही हैं. यह सॉन्ग यूट्यूब पर 'अइसन बिपतिया आएल' टाइटल से शारदा सिन्हा टॉपिक पर मिल जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement