
डायरेक्टर पैन नलिन की इंटरनेशनल फिल्म Chhello Show (लास्ट फिल्म शो, अंग्रेजी में फिल्म का नाम) ऑस्कर्स 2023 में एंट्री ले चुकी है. ऑस्कर्स 2023 की दौड़ में शामिल होने वाली यह देश की पहली फिल्म बनी है. यह एक गुजराती फिल्म है. पैन नलिन की यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है.
'लास्ट फिल्म शो' की हुई ऑस्कर्स 2023 में एंट्री
पैन नलिन की इस गुजराती और इंग्लिश फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को झटका दिया है. ऑस्कर्स 2023 में फिल्म के शामिल होने पर पैन नलिन ने ट्विटर पर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. साथ ही फिल्म ऑस्कर्स 2023 में पहुंची, इसपर खुशी जाहिर की है. पैन नलिन ने लिखा कि OMG! आज की रात मेरे लिए कितनी शानदार होने वाली है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया. एफएफआई जूरी मेंबर्स का भी तहे दिलव से धन्यवाद. आप सभी का शुक्रिया जो आप लोगों ने Chhello Show पर भरोसा किया. अब मैं दोबारा सांस ले सकता हूं. उस सिनेमा में भरोसा रख सकता हूं जो मनोरंजन, इंस्पीरेशन को और चमकाता है.
Chhello Show एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें नौ साल के लड़के समय का जीवन दिखाया गया है. इस लड़के की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब वह अपनी लाइफ की पहली पिक्चर थिएटर में देखता है. पैन नलिन अपने शानदार और बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. नलिन ने 'समसारा', 'वैली ऑफ फ्लावर्स' और 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' जैसी शानदार फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.
यह खबर आते ही 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी. ट्विटर पर विवेक ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'लास्ट फिल्म शो' (Chhello Show) की पूरी टीम को बधाई. इंडिया की पहली फिल्म बनी है यह, जिसकी ऑस्कर्स 2023 में एंट्री हुई है. आप सभी को मैं बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिले, वह भी ऑस्कर्स 2023 में. मैं अपने सभी चाहनेवालों और स्पेशली मीडिया का शुक्रिया अदा भी करना चाहता हूं जो भी लोग 'द कश्मीर फाइल्स' के ऑस्कर्स 2023 में आने के लिए उम्मीद रख रहे हैं.