Advertisement

Film wrap: साड़ी में दिखे CID के दया, हिना को नहीं है स्टेज 3 कैंसर?

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. 6 साल के गैप के बाद लौटा CID फैंस के बीच छाया हुआ है. ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं.

सीआईडी सीआईडी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. 6 साल के गैप के बाद लौटा CID फैंस के बीच छाया हुआ है. ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. 

'सास हमेशा साथ रहती हैं', विक्की ने खोले सीक्रेट, पति की बात से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों को बिग बॉस 17 में साथ देखा गया था.

Advertisement

साड़ी में दिखे CID के दया, पहनी नथ-बांधे घुंघरू, हैवी मेकअप में पहचानना मुश्किल
6 साल के गैप के बाद लौटा CID फैंस के बीच छाया हुआ है. शो को नया फ्लेवर देने के लिए मेकर्स कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

बेटे की खातिर TV से दूर थीं दीपिका, पति शोएब ने कहा- जाओ, अपनी सेकेंड इनिंग खेलो
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. 

हिना को नहीं है स्टेज 3 कैंसर? रोजलिन ने 15 घंटे सर्जरी पर उठाए सवाल, बताया पब्लिसिटी
एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. वो इस जर्नी के बारे में खुलकर बोल रही हैं.

कौन हैं नाओमिका सरन? राजेश खन्ना से कनेक्शन, हो रहीं वायरल
23 जनवरी को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें पूरा परिवार साथ में मूवी देखने के लिए पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement