Advertisement

बाढ़ में बहा घर, परिवार समेत सड़क पर सोने को मजबूर Coke Studio फेम ये पाकिस्तानी सिंगर

कोक स्टूडियो फेम पाकिस्तानी सिंगर वहाब अली बुगती मुश्किलों भरा जीवन काटने पर मजबूर हो गए है. पाकिस्तान के बलोच में आई बाढ़ में उनका घर तबाह हो गया है. इस वजह से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. ना सिर पर छत है, ना खाने-पीने की सुविधा है. ट्विटर पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

वहाब अली बुगती वहाब अली बुगती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

पाकिस्तान के सिंगिंग टैलेंट की हमेशा ही तारीफ हुई है. सरहद पार गाए गानों, और इन्हें गाने वालों को कई बार भारत में खास पहचान हासिल हुई है. ऐसे ही एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, वहाब अली बुगती. कोक स्टूडियो के गाने 'काना यारी' से वहाब ने हमारे देश में भारी फैन फॉलोइंग बनाई. वहाब का ये गाना आज भी लोगों की पहली पसंद में आता है. गाना तो उनका हिट है, लेकिन उनकी हालत आजकल खस्ता चल रही है. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर वहाब अली मुफ्लिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं.

Advertisement

भीषण बाढ़ में बहा घर
पाकिस्तान के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. जिसमें से एक इलाका वही है, जहां वहाब अली रहते हैं. नसीराबाद इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है. वहाब की जिंदगी अच्छी-खासी चल रही थी, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. बाढ़ के तेज पानी में वहाब का घर बह गया. पलभर में वहाब परिवार समेत बेघर हो गए. पाकिस्तान में आई इस भीषण बाढ़ में कई लोगों के घर उजड़ गए हैं. 

एक यूजर ने ट्विटर पर इस जानकारी को लोगों से शेयर किया. उसने वहाब की मदद करने की भी मांग लोगों से की. यूजर ने वहाब की मुश्किलों भरी जिंदगी की तस्वीरें शेयर की और लिखा- ''वहाब बुगती, जो कोक स्टूडियो के काना यारी गाने से फेमस हुए थे, आज मुश्किल भरी जिंदगी गुजार रहे हैं. बलोचिस्तान में आई बाढ़ में उनका घर बह गया है. उनका मिट्टी से बना घर तबाह हो गया है. उनका परिवार और वो बिना किसी छत के रह रहे हैं.'' 

Advertisement
मुश्किल में वहाब अली का परिवार

बिना छत के रह रहा परिवार

वहाब बुगती और उनके परिवार की स्थिति तस्वीरों में साफतौर से देखी जा सकती है. बच्चे खाट को कभी छत बनाकर उसके नीचे बैठते हैं, कभी उसी खाट को बिछाकर उसपर बैठ जाते हैं. आस-पास मिट्टी पानी के सिवा कुछ नहीं है. खाने-पीने की भी दिक्कतें झेल रहे हैं. ऑनलाइन जारी हुई इन तस्वीरों ने फैंस को भी भावुक कर दिया है. कई लोग मदद के लिए सामने आए हैं. वहीं वहाब के फोन नंबर और अकाउंट नंबर को भी शेयर किया गया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा उन्हें मदद दिलवाई जा सके. यह उनका Jazzcash account है: 03002118309. कृपया उनकी मदद करें. (नोट: मदद करने से पहले कृप्या इसकी पुष्टि जरूर करें.)

वहीं कई लोग कोक स्टूडियो से भी वहाब की मदद करने की अपील कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि कोक स्टूडियो ने वहाब अली के जरिए लाखों कमाए हैं. ऐसे में इस मुश्किल की घड़ी में कंपनी को भी सामने आकर सिंगर की मदद करनी चाहिए.  

कौन हैं वहाब अली बुगती
वहाब अली पाकिस्तान बलोच के रहने वाले हैं. जो तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने पाकिस्तान के कोक स्टूडियो के लिए लाइव परफॉर्मेंस दी. वहाब अली नसीराबाद, बलोचिस्तान, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. कॉलेज की शिक्षा उन्होंने बलोचिस्तान की यूनिवर्सिटी से की है. वहाब शादीशुदा हैं. उनका एक बेटा है, जिसका नाम समीर है. वहाब का खुद का एक ग्रुप है. वो हमेशा अपने पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट से ही म्यूजिक प्ले करते हैं. वहाब का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement