Advertisement

Film wrap: 22 साल छोटी एक्ट्रेस को कॉमेडियन ने किया प्रपोज, बिग बॉस में निक्की का Oops मोमेंट

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कॉमेडियन सुदेश लहरी ने 22 साल छोटी निया शर्मा को शादी के लिए प्रपोज किया है. खबरें आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगी. निक्की तंबाली आजकल 'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रही हैं. टास्क में उनका टॉप उतरा और ऊप्स मोमेंट हुआ. सोनम के ससुर ने उन्हें 231 करोड़ की बिल्डिंग बहू रानी को दी है.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कॉमेडियन सुदेश लहरी ने 22 साल छोटी निया शर्मा को शादी के लिए प्रपोज किया है. खबरें आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगी. निक्की तंबाली आजकल 'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रही हैं. टास्क में उनका टॉप उतरा और ऊप्स मोमेंट हुआ. सोनम के ससुर ने उन्हें 231 करोड़ की बिल्डिंग बहू रानी को दी है. 

Advertisement

दीपिका की नन्ही राजकुमारी से मिलने अस्पताल पहुंचे शाहरुख, दिया प्यार, VIDEO
बॉलीवुड का पवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं. एक्ट्रेस अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं और ऐसे में सभी चाहने वाले उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

22 साल छोटी एक्ट्रेस को कॉमेडियन ने किया प्रपोज, सेट पर हैरान लोग, फिर हुआ ये
कलर्स चैनल के शो 'लाफ्टर शेफ' में सुदेश लहरी की कुकिंग पार्टनर निया शर्मा हैं. दोनों के बीच 22 साल का फर्क है.

8 फ्लोर की बिल्डिंग, 231 करोड़ कीमत, सोनम कपूर को ससुर ने दिया गिफ्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को ससुर हरीश अहूजा ने बेशकीमती गिफ्ट दिया है. वो ये कि लंदन के नॉटिंग हिल स्थिति एरिया में हरीश अहूजा ने 8 फ्लोर की बिल्डिंग खरीदी है.

Advertisement

दूल्हा बनेगा 'जेठालाल का बेटा'? शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- प्यार नहीं...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भाव्या गांधी 5 साल बाद TV पर कमबैक करने जा रहे हैं.

बिग बॉस में निक्की का Oops मोमेंट, कैमरे पर एक्ट्रेस का उतारा टॉप? मारा थप्पड़
बिग बॉस मराठी सीजन 5 को रिकॉर्डतोड़ टीआरपी मिल रही है. लेकिन शो में कई दफा हदें पार हुई हैं. मयार्दाओं का उल्लंघन हो रहा है.

ईशा देओल ने बताए रिश्ते के रेड फ्लैग, इशारों-इशारों में अपने तलाक की बता दी वजह
एक्ट्रेस ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी संग शादी के 11 साल बाद तलाक लिया. इसी साल के शुरुआत में दोनों ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया था. 

13 साल बड़े हीरो संग अफेयर, गुपचुप रचाई शादी? एक्ट्रेस बोली- किसी पर भरोसा...
टीवी की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की गिनती होती है. दोनों ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement