Advertisement

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर, डॉक्टर बोले- ठीक करने की आखिरी कोशिश जारी

मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत 'बहुत गंभीर और चिंताजनक' है. कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर उनकी सेहत को पटरी पर लाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. सौमत्री चटर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने यह जानकारी शनिवार को दी.

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की स्थिति चिंताजनक बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की स्थिति चिंताजनक
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 6 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं सौमित्र चटर्जी
  • कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से अस्पताल में भर्ती
  • सौमित्र चटर्जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत 'बहुत गंभीर और चिंताजनक' है. कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर उनकी सेहत को पटरी पर लाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. सौमत्री चटर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने यह जानकारी शनिवार को दी.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सौमित्र चटर्जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और वह किसी तरह से रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने बताया, 'हमारे सभी प्रयासों के बावजूद उनका फिजियोलॉजिकल सिस्टम रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. उनकी (चटर्जी की हालत) पहले से ज्यादा खराब है. उन्हें हर तरह के सपोर्ट पर रखा गया है और वह जीवन के लिए जूझ रहे हैं.'
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते उनका तंत्रिका तंत्र निष्क्रिय सा हो गया है और सभी प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं. हमने स्टेरॉयड, इम्युनोग्लोबुलिन, कार्डियोलॉजी, एंटी-वायरल थेरेपी, इम्यूनोलॉजी सब कुछ करने की कोशिश की. डॉक्टर ने बताया कि न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम ने पिछले 40 दिनों में सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को फिर पटरी पर लाने का प्रयास किया. 

Advertisement

डॉक्टर ने कहा, 'हमें खेद है कि वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. हम अपना अंतिम प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि उनके परिवार ने मान लिया है कि उनकी सेहत में सुधार होने वाला नहीं है.'

देखें: आजतक LIVE TV

डॉक्टर ने कहा कि उनकी तबीयत और बिगड़ गई है. हमने सीटी स्कैन किया ताकि पता चल सके कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है. हमने एक ईईजी किया था, लेकिन उनके मस्तिष्क के भीतर बहुत कम गतिविधि हो रही है. उसकी ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई थी और किडनी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है. 85 वर्षीय अभिनेता का गुरुवार को पहला प्लास्मफेरेसिस और बुधवार को ट्रेकोस्टॉमी किया गया था.

सत्यजीत रॉय की फिल्म 'अपुर संसार' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सौमित्र चटर्जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह कोरोना निगेटिव हो गए, लेकिन कोविड एन्सेफैलोपैथी के चलते कई अन्य जटिलताएं पैदा हो गईं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement