Advertisement

मुंबई में लगा 15 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’, फिर भी नहीं रुकेगा टीवी शोज का शूट, ये है वजह

मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया. इस ऐलान के तहत फ‍िल्मों, टीवी सीर‍ियल्यस और एडवर्ट‍िजमेंट शूट्स पर दोबारा रोक लगा दी गई है. लेक‍िन इस ऐलान के बीच टीवी सीर‍ियल्स के फैंस के लिए खुशखबरी भी है. 

ससुराल स‍िमर का 2- गुम है किसी के प्यार में ससुराल स‍िमर का 2- गुम है किसी के प्यार में
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • मुंबई से बाहर हो रही इन सीर‍ियल्स की शूट‍िंग
  • सीर‍ियल्स के नए एप‍िसोड्स में नहीं पड़ेगा खलल

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसेज के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 15 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया. इस ऐलान के तहत फ‍िल्मों, टीवी सीर‍ियल्यस और एडवर्ट‍िजमेंट शूट्स पर दोबारा रोक लगा दी गई है. लेक‍िन इस ऐलान के बीच टीवी सीर‍ियल्स के फैंस के लिए खुशखबरी भी है. 

Advertisement

दरअसल, कुछ टीवी सीर‍ियल्स की शूट‍िंग मुंबई से बाहर दूसरे लोकेशन पर हो रही है. सीर‍ियल इमली और गुम है किसी के प्यार में की शूट‍िंग हैदराबाद में, पंड्या स्टोर शो की शूट‍िंग बिकानेर में, ससुराल सिमर का 2 की शूट‍िंग आगरा में चल रही है. ऐसे में इन सीर‍ियल्स के दर्शकों को सीर‍ियल्स के नए एप‍िसोड्स देखने को जरूर मिलेंगे. फिलहाल एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शंस और प्रोड्यूसर राजन शाही के सीर‍ियल्स की शूट‍िंग लोकेशन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.    

15 द‍िन का कोरोना कर्फ्यू 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले 15 दिन तक राज्य में सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी. ब्रेक द चेन ऑर्डर के तहत ये गाइडलाइंस बुधवार 15 अप्रैल शाम 7 बजे से मई 1 तक जारी रहेगी. सेट पर एहतियात बरतते हुए शूट‍िंग कर रहे प्रोजेक्ट्स भी इस नए आदेश से प्रभाव‍ित हुए हैं. 

Advertisement

शूट‍िंंग बहाल करने की सीएम से करेंगे अनुरोध: FWICE 

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंड‍िया सिने एंप्लॉइज (FWICE) के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने पीटीआई से कहा कि राज्य सरकार का सह फैसला बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने कहा-  'हमें काम करने दिया जाना चाह‍िए. फिल्म्स और टीवी शूट्स की शूट‍िंग सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए पूरे एहतियात के साथ की जा रही थी. लेक‍िन पूरी तरह से शूट‍िंग पर रोक लगा देना झटका है. हम सीएम को पत्र लिखकर शूट‍िंग करने की अनुमत‍ि देने की सोच रहे हैं. हम पूरी सावधानी बरतेंगे, कुछ दूसरा सोचेंगे, और भी सख्त गाइडलाइंस लेक‍िन अगर हमारा काम रुक जाएगा तो यह हमारे लिए बहुत नुकसानदेह होगा'.  

अम‍िताभ-शाहरुख की फ‍िल्में प्रभाव‍ित   

बीएन तिवारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की गुडबाय, शाहरुख खान की पठान, सलमान खान की टाइगर 3 जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूट‍िंग इससे प्रभाव‍ित होगी. इंड‍ियन फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंस‍िल (IFTPC)के टीवी और वेब विंग के चेयरमैन और एक्टर-प्रोड्यूसर जेडी मजीठ‍िया ने कहा कि वे इस आदेश के साथ हें लेक‍िन सीएम से इस फैसना पर पुनर्व‍िचार करने का आग्रह करेंगे. मजीठ‍िया ने आगे कहा कि फिल्म और टीवी कलाकार, फ्रंटलाइन वर्कर्स से कम नहीं हैं जो दर्शकों के मनोरंजन के लिए मुश्क‍िल हालात में भी काम कर रहे हैं. 

Advertisement

फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं हम: जेडी मजीठ‍िया

'इस वक्त, लोग निराश हैं, परेशान हैं और घर पर हैं. उन्हें मनोरंजन की जरूरत है. हम रोज उनका मनोरंजन कर रहे हैं और इसल‍िए हम फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. हमें भी जरूरी सेवाओं के तहत रखना चाह‍िए. अगर हम बायो बबल बना कर एक नियंत्र‍ित पर्यावरण में शूट‍िंग करें तो हमें शूट‍िंग की इजाजत दे देनी चाह‍िए पिछले साल की तरह. एक या दो दिन में हम इस मामले पर सीएम से अनुरोध करेंगे. पर इस वक्त हम सरकार के साथ हैं और उनकी इज्जत करते हैं.'  

पिछले साल मार्च में FWICE और इंड‍ियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एस‍ोस‍िएशन (IFTDA) ने फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज की शूट‍िंग को होल्ड पर रख दिया था.  मई 2020 में महाराष्ट्र सरकार ने एहतियात के साथ इनकी शूट‍िंग की अनुमत‍ि दी थी.  

स्टार्स के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने से इन फ‍िल्मों की रुकी थी शूट‍िंग    

पिछले दिनों राम सेतु, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, मिस्टर लेले फिल्मों की शूट‍िंग  फिल्म की कास्ट को कोरोना होने की वजह से रुक गई थी. संजय लीला भंसाली, आल‍िया भट्ट, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे. अक्षय कुमार के अलावा उनकी फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. 

Advertisement

स‍िनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स रहेंगे बंद 

मंगलवार को सीएम ठाकरे द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइंस में फिल्मों और टीवी सीर‍ियल्स की शूट‍िंग पर पाबंदी के अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को बंद करने के भी आदेश हैं. मालूम हो कि देश में कोरोना का कहर सीमा पार कर रहा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 60,212 ताजा कोरोना पॉज‍िट‍िव केसेज पाए गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement