Advertisement

एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुईं साउथ एक्ट्रेस अरुंधती, परिवार के पास नहीं सर्जरी के पैसे, मांगी मदद

तमिल एक्ट्रेस रम्या जोसेफ ने कहा कि अरुंधती नायर को गंभीर चोट लगने की खबर के वायरल होने के बावजूद तमिल इंडस्ट्री से कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया है. उन्होंने बताया कि अरुंधती अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं. उनकी ब्रेन सर्जरी होनी है, जिसके लिए उनके परिवार के पास पैसे नहीं हैं.

अरुंधती नायर अरुंधती नायर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

तमिल सिनेमा की एक्ट्रेस अरुंधती नायर इस वक्त अपनी जिंदगी के लिए केरल के एक अस्पताल में जंग लड़ रही हैं. 6 दिन पहले अरुंधती का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब अरुंधती नायर की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस रम्या जोसेफ ने बताया है कि एक्ट्रेस को अपनी सर्जरी के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है.

Advertisement

कैसे हुआ अरुंधती का एक्सीडेंट?

रम्या ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया कि मार्च 14 की रात अरुंधती अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थीं. एक ऑटो रिक्शा वाले के साथ उनकी टक्कर हो गई. ये टक्कर एक्ट्रेस के तिरुवनंतपुरम स्थित घर के पास हुई थी. दोनों को तुरंत अनंतपुरी अस्पताल ले जाया गया था. उनके भाई को हल्की चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोई नहीं आया मदद को आगे

रम्या जोसेफ ने ये भी कहा कि अरुंधती को गंभीर चोट लगने की खबर के वायरल होने के बावजूद तमिल इंडस्ट्री से कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया है. उन्होंने कहा, 'अरुंधती ने बतौर लीड एक्टर तमिल इंडस्ट्री में पांच फिल्में की हैं. कल तक वो इतनी बुरी तरह से घायल थी कि डॉक्टर मान रहे थे कि वो ब्रेन डेड हो सकती है. फिर भी तमिल इंडस्ट्री से किसी ने भी हमें कॉन्टैक्ट नहीं किया. मुझे पता है कि ये जरूरी नहीं है, आर्थिक मदद भी भूल जाइए, लेकिन अगर किसी से फोन करके उनका हाल लिया होता तो हमें अच्छा लगता.'

Advertisement

रम्या ने मलयालम इंडस्ट्री के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि अरुंधती का जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था. वो वहीं पली-बढ़ी भी हैं. उन्होंने महज एक मलयालम फिल्म में काम किया है, फिर भी सिर्फ एक कॉल पर मलयालम इंडस्ट्री उनकी मदद को आगे आ गई.

वहीं एक्ट्रेस अरुंधती नायर की बहन आरती ने एजेंसी से बातचीत में कि जब उनका परिवार और दोस्तों ने घायल एक्ट्रेस के इलाज के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू किया, तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. आरती ने कहा, 'मेरी बहन बहुत बुरी तरह से घायल है और पिछले कई दिनों से उसका इलाज अनंतपुरी अस्पताल में हो रहा है. फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो इसे स्कैम बता रहे हैं. हमें अस्पताल में भाग-दौड़ करते हुए इस नकारात्मकता का भी सामना करना पड़ रहा है.'

परिवार में है पैसों की तंगी

ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए रम्या जोसेफ ने कहा कि इसकी शुरुआत तब हुई थी जब मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस गोपिका अनिल ने सोशल मीडिया पर अरुंधती के लिए फंडरेजर की शुरुआत की. रम्या ने कहा, 'जब हम अस्पताल में थे तो उन्होंने पैसे इकट्ठे करने का जिम्मा उठाया. अरुंधती अपने घर में अकेली कमाने वाली है. उसका परिवार आर्थिक रूप से बहुत अच्छा भी नहीं है. उन्हें अरुंधती के आगे के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. उसके कुछ एक्टर फ्रेंड्स ने पैसे डोनैट किए है. लेकिन हम कुछ ही मदद कर सकते हैं. हम भी करोड़ों में नहीं कमाते हैं.'

Advertisement

एक्ट्रेस रम्या के मुताबिक, अरुंधती नायर के हाथ और कॉलरबोन में भी फ्रैक्चर है, जिसके ऑपरेशन का खर्च 5 लाख रुपये है. वहीं उनकी बहन आरती ने बताया कि कल तक अरुंधती के दिमाग से कोई सिग्नल नहीं मिल रहा था. कल ही उनके दिमाग के बाहिने हिस्से में थोड़ी हरकत हुई है. अब डॉक्टर उनकी ब्रेन सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं. रम्या ने आगे बताया, 'मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकती कि उनका परिवार उनकी ब्रेन सर्जरी का खर्च कैसे उठाएगा. आगे ऑपरेशन करने से पहले उनके स्टेबल होने का इंतजार किया जा रहा है. उन्हें अभी तक दो कार्डियक अरेस्ट हो चुके हैं.'

लोग कर रहे बुरा बर्ताव

रम्या का कहना ये भी है कि उन्हें मजबूरी में फंडरेजर को सोशल मीडिया से हटकर करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को पर्सनली भेजना पड़ा था, क्योंकि लोग उसमें दिए गूगल पे नंबर पर कॉल करके अजीब सवाल पूछते और चीजों की मांग करते थे. रम्या जोसेफ ने कहा, 'सोचिए कि लोग कितने असंवेदनशील होंगे कि एक ऐसे शख्स को कॉल कर रहे हैं, जिसके परिवार का सदस्य अस्पताल में भर्ती है और अपनी जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहा है. और आप उसे कॉल करके दूसरे सेलिब्रिटी की डिटेल्स पूछ रहे हैं. इतनी खराब कॉल्स हमें आई हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement