Advertisement

Film wrap: 'दयाबेन' ने ठुकराया 65 करोड़ का ऑफर, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं. घर पर ही उनका इलाज होगा. दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने बिग बॉस का 65 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है. फैन्स काफी नाराज हैं. जयम रवि की तलाक के बाद शादी की एक फोटो वायरल हो रही है.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं. घर पर ही उनका इलाज होगा. दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने बिग बॉस का 65 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है. फैन्स काफी नाराज हैं. जयम रवि की तलाक के बाद शादी की एक फोटो वायरल हो रही है. 

कंटेस्टेंट का डांस देख सहमीं करिश्मा, अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं, उड़े सबके होश
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस शो के जज हैं.

Advertisement

Bigg Boss से मिल रहे 65 करोड़, 'दयाबेन' ने ठुकराया ऑफर? सामने आया सच
पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के टीवी पर लौटने की चर्चाएं मार्केट में तेज हो रही थीं. कहा जा रहा था कि दिशा को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ऑफर मिला है. 

'कभी बाप नहीं बनूंगा', डिलीवरी रूम में पत्नी को तड़पता देख सहमा एक्टर, बच्चा बदलने का था डर
एक्टर अली असगर दो बच्चों के पिता हैं. रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में उन्होंने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर बात की.

व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल से निकले गोविंदा, पत्नी-बेटी ने कराया ड‍िस्चार्ज, Video
'हीरो नंबर 1' गोविंदा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की तबीयत अब ठीक है. इसलिए वो 3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

तलाक के हफ्तों बाद फिर दूल्हा बना एक्टर, हीरोइन संग की दूसरी शादी? फैंस शॉक्ड
साउथ स्टार जयम रवि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पत्नी आरती संग उन्होंने 15 साल की शादी तोड़ दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement