
पंजाबी एक्टर-सोशल वर्कर दीप सिद्धू का अचानक दुनिया से चले जाना सभी के लिये बड़ा झटका है. 15 फरवरी को सोनीपत के पास हुए सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई. हादसे के वक्त एक्टर की गर्लफ्रेंड और पंजाबी एक्ट्रेस एक्ट्रेस रीना राय भी उनके साथ थीं. हालांकि, रीना की हालत अभी बेहतर है, लेकिन जिंदा होकर भी वो टूटी नजर आ रही हैं.
बॉयफ्रेंड की मौत से टूटीं रीना
जिंदगी कब किसे कौन सा मोड़ दिखाएगी कुछ पता नहीं होता है. कल तक जो रीना राय अपने बॉयफ्रेंड दीप सिद्धू के साथ लाइफ एंजॉय कर रही थीं. आज उन्हें उनके बिना जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. दीप सिद्धू के बिना रीना राय के लिये सांस लेना मुश्किल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर पंजाबी एक्ट्रेस ने दीप सिद्धू के लिये एक पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट में सिद्धू अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. रीना राय के तस्वीर शेयर करते ही दीप सिद्धू के फैंस कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. किसी ने लिखा सूरमा मरते नहीं अमर हो जाते हैं. वहीं किसी ने लिखा कि उम्मीद टूट गई. कोई दीप की याद में आंसू बहा रहा है. कमेंट में फैंस का प्यार बता रहा है कि दीप सिद्धू हर दिल अजीज थे.
कौन है Deep Sidhu की गर्लफ्रेंड Reena Rai? जिसने हर मुश्किल वक्त में दिया साथ
कौन थे दीप सिद्धू?
दीप सिद्धू के करियर की शुरूआत पंजाबी सिनेमा से हुई थी. पर एक्टर होने के साथ-साथ वो एक सोशल वर्कर भी थे. इसी सिलसिले में उनका नाम किसान आंदोलन से जुड़ गया था. दीप सिद्धू ने भले ही अभी अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की थी, लेकिन फिर भी लोग उन्हें उनके काम से जानने लगे थे. दुख की इस घड़ी में हम यही दुआ करते हैं कि भगवान सिद्धू की फैमिली और उनकी गर्लफ्रेंड को ये दर्द झेलने की हिम्मत दे.