Advertisement

Film Wrap: बच्चे के साथ दीपिका की फेक तस्वीर वायरल, फ्लॉप निकली अजय देवगन-तब्बू की लव स्टोरी

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 2 अगस्त को पर्दे पर दो बड़ी फिल्में 'उलझ' और 'औरों में कहां दम था' रिलीज हुई. मशहूर रेसलर खली ने दावा किया है कि बिग बॉस फेक है.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 2 अगस्त को पर्दे पर दो बड़ी फिल्में 'उलझ' और 'औरों में कहां दम था' रिलीज हुई. मशहूर रेसलर खली ने दावा किया है कि बिग बॉस फेक है. वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंट दीपिका की बच्चे के साथ फेक फोटो वायरल हो रही है. 

Advertisement

Review: अजय-तब्बू की प्रेम कहानी में नहीं दम, फर्स्ट हाफ में कहने लगेंगे कब होगी खत्म 

यंग लवर्स के एक दूसरे के प्यार में पड़ने, रोज मिलने, फिर एक हादसे की वजह से बिछड़ने और सालों बाद दोबारा एक-दूसरे के आमने-सामने आ खड़े होने की दास्तान 'औरों में कहां दम था' रिलीज हो गई है. अजय देवगन और तब्बू स्तरर ये फिल्म कैसी है, जानिए हमारे रिव्यू में. 

Review: सस्पेंस के नाम पर मिलेगी बोरियत, जाह्नवी की एक्टिंग देख दिमाग जाएगा 'उलझ'

जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'उलझ' को देखने के बाद एक लाइन में अगर इसका रिव्यू देना होगा तो मैं कहूंगी कि ये बहुत उलझी हुई फिल्म है. 'क्यों', 'कैसे', 'ऐसा इसमें क्या है?', रिव्यू पढ़कर जान लो ब्रदर.

फिर दिखा जॉन अब्राहम का वर्दी वाला अवतार, पहले भी निभा चुके हैं ऐसे किरदार

Advertisement

वेदा फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. यहां जॉन का आर्मी अफसर वाला लुक दिल जीत रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जॉन वर्दी पहने स्क्रीन पर नजर आए हों. जॉन पहले भी कई फिल्मों देशभक्ति का जज्बा निचोड़कर दिखा चुके हैं. और यूनिफॉर्म पहने अपने चाहने वालों का दिल फिर से जीत चुके हैं. 

मां बनीं दीपिका? रणवीर की गोद में बच्चा, जानें वायरल हो रही इस तस्वीर का सच

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन ये फोटो फेक है. 

37 की हुईं तापसी पन्नू, विदेश में पति संग मनाया इंटीमेट बर्थडे, बोलीं- भगवान जी प्लीज...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पति मथियस बोई संग मार्च के महीने में इन्होंने सीक्रेटली शादी रचाई थी. ओलंपिक्स के सिलसिले में दोनों पेरिस गए हुए हैं. पेरिस में तापसी ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने एक छोटी सी पेस्ट्री कट की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement