Advertisement

रिलीज से पहले बेडबॉय बिलेनयर देखना चाहते हैं मेहुल, 29 सितंबर को सुनवाई

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट से दरख्वास्त की है कि रिलीज से पहले केवल एक बार वो सीरीज देखना चाहते हैं. ये उनका फंडामेंटल राइट है क्योंकि इस सीरीज में अगर कुछ गलत दिखाया जा रहा है तो इससे उनकी छवि खराब हो सकती है.

मेहुल चोकसी मेहुल चोकसी
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

नेटफ्लिक्स की सीरीज बेडबॉय बिलेनयर का प्रीव्यू देखने वाली मेहुल चोकसी की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी के वकील से कई सवाल पूछे हैं. एक घंटे से ज्यादा समय तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई.

दिल्ली हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी से पूछे सवाल कि क्या अब भी वो देश के नागरिक है? Antigua में है वो, फ़िर कैसे फेयर ट्रायल होगा? क्या अबतक वो जांच में शामिल हुए हैं?

Advertisement

इस पर मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने हाईकोर्ट से कहा कि मेहुल चोकसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में शामिल हो रहे हैं. फिलहाल, कोविड 19 की वजह से वो ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं और उनको हार्ट की बीमारी है. यहां से मियामी की दूरी 24 घंटे की की है और भारत सरकार उनकी नागरिकता को लेकर Antigua कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही है 


दरअसल, मेहुल चोकसी ने हाईकोर्ट के सिंगल जज के फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी है और कोर्ट से मांग की है कि  बेडबॉय बिलेनयर वेब सीरीज की स्क्रीनिंग रिलीज से पहले उसे दिखाई जाए. नेटफ्लिक्स ने इस मामले में डिवीजन बेंच के सामने अपना जवाब दायर कर दिया है और कहा है कि वेब सीरीज के शुरुआत में ही मेहुल चोकसी का इंटरव्यू किया गया था और उनको केवल कुछ मिनट का वेब सीरीज में दिखाया गया है जबकि ये सीरीज नीरव मोदी पर भी है. 

Advertisement

रिलीज से पहले बेडबॉय बिलेनयर देखना चाहते हैं मेहुल

वहीं मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट से दरख्वास्त की है कि रिलीज से पहले केवल एक बार वो सीरीज देखना चाहते हैं. ये उनका फंडामेंटल राइट है क्योंकि इस सीरीज में अगर कुछ गलत दिखाया जा रहा है तो इससे उनकी छवि खराब हो सकती है और इसका असर चल रही जांच पर पड़ सकता है. 29 सितंबर को कोर्ट दोबारा इस मामले पर सुनवाई करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement