Advertisement

एनटीआर के एक्शन अवतार को मिला गांधी जयंती का फायदा, छठे दिन बढ़ी 'देवरा' की कमाई, पहुंची 200 करोड़ पार

बुधवार को गांधी जयंती का नेशनल हॉलिडे होने से 'देवरा' को बड़ा फायदा मिला और फिल्म को सोमवार-मंगलवार से ज्यादा ऑडियंस मिली. इसका फायदा फिल्म के कलेक्शन पर नजर आया और 'देवरा' को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन वाला एक और दिन मिल गया.

'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर 'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' पहले वीकेंड में दमदार शुरुआत के बाद, वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आने लगी थी. सोमवार, मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से कम हुआ, मगर अब बुधवार को एक बार फिर 'देवरा' की कमाई में सॉलिड जंप आया है. 

बुधवार को गांधी जयंती का नेशनल हॉलिडे होने से 'देवरा' को बड़ा फायदा मिला और फिल्म को सोमवार-मंगलवार से ज्यादा ऑडियंस मिली. इसका फायदा फिल्म के कलेक्शन पर नजर आया और 'देवरा' को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन वाला एक और दिन मिल गया. 

Advertisement

'देवरा' की सॉलिड जंप
देवरा ने मंगलवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म को छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 50% का जंप मिला है. अनुमान कहते हैं कि बुधवार को फिल्म ने 21 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन किया है. 

इसके साथ ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. जूनियर एनटीआर की फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 220 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. 

हिंदी वर्जन से 'देवरा' को मिल रही फायर
एनटीआर तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं और इस इंडस्ट्री में स्टार्स का फैनडम एक अलग ही लेवल पर चलता है. इसलिए पहले वीकेंड फिल्म ने जो 160 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया, उसमें बड़ा हिस्सा फिल्म के तेलुगू वर्जन से आया था. 

Advertisement

मगर सोमवार से 'देवरा' का हिंदी कलेक्शन दमदार होने लगा. उत्तर भारत के हिंदी मार्किट में एनटीआर की पॉपुलैरिटी कमाल कर रही है और लोग 'देवरा' के लिए थिएटर्स जा रहे हैं. अनुमान कहते हैं कि बुधवार को फिल्म ने जो 21 करोड़ कमाए हैं उसमें लगभग 8-9 करोड़ रुपये का शेयर 'देवरा' के हिंदी वर्जन से आया है. 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'देवरा' ने 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में से एक बन गई है. जूनियर एनटीआर की फिल्म गुरुवार को थिएटर्स में पहला हफ्ता पूरा कर लेगी और इस हफ्ते भी इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्किंग डेज में धीमी पड़ रही 'देवरा' बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन जुटा पाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement