Advertisement

'सलार' में खेल कर गए प्रशांत नील, क्या सीक्वल में फिर 'बाहुबली' वाली ये चीज दोहराएंगे प्रभास?

डायरेक्टर प्रशांत नील ने 'सलार' में अपनी कहानी के सारे पत्ते नहीं खोले हैं. फिल्म दो पार्ट में है ये पहले से ही तय था, मगर जो हिस्सा दूसरी फिल्म में आने वाला है, उससे जुड़ा एक कमाल का खेल प्रशांत ने किया है. उन्होंने फिल्म में एक बड़े किरदार का चेहरा ही नहीं दिखाया.

'सलार' में प्रभास 'सलार' में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का भौकाल जमा हुआ है और जनता में फिल्म की चर्चा जमकर चल रही है. मेकर्स ने पहले ही बता दिया था कि 'सलार'  दो पार्ट्स में आने वाली है. और पहला पार्ट खत्म भी ऐसे नोट पर होता है जहां से सीक्वल देखने के लिए अप अपने आप एक्साइटेड हो जाएंगे. 

Advertisement

लेकिन कहानी का जो हिस्सा फिल्म के सीक्वल 'सलार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम' में दिखेगा, उसके लिए प्रशांत नील ने पहली फिल्म में एक ऐसा मोड़ छोड़ा है जिसपर फैन्स का ध्यान अब जाना शुरू हुआ है. अगर आपने अभी तक 'सलार' नहीं देखी है, तो इसके आगे आप रुक सकते हैं क्योंकि अब कहानी के स्पॉइलर आने वाले हैं. 

पहले पार्ट में नहीं दिखा इस बड़े किरदार का चेहरा 
'सलार' में तीन कबीलों के बसाए शहर खानसार की कहानी है- मन्नार, शौर्यंगा और घनियार. पृथ्वीराज का किरदार वर्धराजा, मन्नार कबीले से आता है. घनियार कबीले के लीडर्स ने मन्नार कबीले के शासन में उनका सहयोगी बनना तय किया क्योंकि ताकत में जीत पाना तो मुश्किल था. और ऐसा इसलिए कि मन्नार लीडर्स ने खानसार पर दबदबा बनाने के लिए तीसरे कबीले शौर्यंगा के एक-एक पुरुष, महिला और बच्चे को बड़े ध्यान से खत्म कर दिया था. 

Advertisement

हालांकि, पहली फिल्म के अंत में ये सामने आता है कि प्रभास का किरदार देवरथा, जो वर्धा (वर्धराजा मन्नार) का पक्का दोस्त है, वो असल में एक बचा हुआ शौर्यंगा है. और वर्धा के पिता राज मन्नार ने उसके पिता, धारा शौर्यंगा की हत्या की थी. 'सलार' के पहले पार्ट में धारा को मरने से पहले, तीनों कबीले को रिप्रेजेंट करने वाली कुर्सियों में से एक की तरफ बढ़ते दिखाया गया है, मगर पीछे से. फिल्म में उसकी शक्ल नहीं देखने को मिलती. प्रशांत नील के इस खेल ने एक बहुत बड़ा स्कोप डेवलप किया है. 

'सलार' फिल्म का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक बड़े स्टार की एंट्री
प्रभास के पिता की कहानी, अगली फिल्म 'सलार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम' में दिखेगी. चूंकि इस किरदार की शक्ल नहीं दिखी है, तो अब सवाल ये है कि कहानी में प्रभास के पिता का किरदार कौन निभाएगा? 

फिल्म लवर्स की चर्चा में अब ये बात गर्म है कि प्रशांत ने फिर से एक बड़े रोल में, किसी बड़े स्टार को कास्ट करने का मौका बनाया है. जैसे 'KGF चैप्टर 1' में जब अधीरा का जिक्र आया तो इस किरदार का चेहरा नहीं दिखाया गया था. और दूसरी फिल्म में जब कहानी का बड़ा हिस्सा अधीरा पर शिफ्ट होना था, तो मेकर्स ने रिवील किया कि संजय दत्त 'KGF चैप्टर 2' की कास्ट में आ रहे हैं. 

Advertisement

ठीक इसी तरह 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी में भी मेकर्स ने शिवा (रणबीर कपूर) के पिता देव का चेहरा नहीं रिवील किया है. अबतक आई खबरों में रणवीर सिंह से लेकर ऋतिक रोशन तक का नाम इस किरदार को निभाने के लिए आगे आ चुका है. लेकिन ये तय है कि 'सलार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम' में देवा (प्रभास) के पिता के रोल में किसी बड़े स्टार को देखने के लिए जनता तैयार हो रही है. 

ऐसे में एक चांस और है, जो अक्सर मेकर्स ट्राई करते आए हैं. वो है प्रभास को ही उनके पिता के रोल में कास्ट करना. बहुत सारी फिल्मों में एक ही एक्टर को बाप-बेटे का किरदार निभाते देखा गया है. जैसे हाल ही में आई 'जवान' में शाहरुख खान ने किया था. अगर 'सलार' के मेकर्स ऐसा करते हैं, तो यकीनन दूसरे पार्ट के लिए माहौल बहुत जबरदस्त बन जाएगा. क्योंकि इससे पहले प्रभास ने 'बाहुबली' फिल्मों में ये काम किया है और उन्हें बहुत पसंद भी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement