Advertisement

नयनतारा-धनुष के विवाद पर बोले एक्टर के प‍िता, 'हमारे पास उनके लिए वक्त नहीं जो...'

नयनतारा ने एक ओपन लेटर लिखते हुए धनुष की आलोचना की थी. लेटर वायरल होने के बाद जनता भी नयनतारा के सपोर्ट में आने लगी और धनुष की आलोचना करने लगी. अब धनुष की तरफ से उनके पिता, कस्तूरी राजा ने नयनतारा के ओपन लेटर और उनके आरोपों पर जवाब दिया है.

नयनतारा, धनुष नयनतारा, धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

साउथ के दो बड़े नामों, लेडी सुपरस्टार नयनतारा और तमिल स्टार धनुष के बीच चल रही कई सालों की नाराजगी हाल ही में पब्लिकली सामने आई. दो टॉप कलाकारों के बीच उठे इस गर्मागर्म मुद्दे ने लोगों को शॉक कर दिया. 

नयनतारा ने एक ओपन लेटर लिखते हुए धनुष की आलोचना की थी. लेटर वायरल होने के बाद जनता भी नयनतारा के सपोर्ट में आने लगी और धनुष की आलोचना करने लगी. अब धनुष की तरफ से उनके पिता, कस्तूरी राजा ने नयनतारा के ओपन लेटर और उनके आरोपों पर जवाब दिया है. 

Advertisement

धनुष के पिता ने दिया नयनतारा को जवाब 
समयम के अनुसार, कस्तूरी राजा ने कहा है कि धनुष पर लगाए उनके आरोप गलत हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धनुष अपनी आने वाली फिल्म में बिजी हैं और उनके पास इन सब बातों के लिए समय नहीं है. धनुष ने पिता ने कहा, 'हमारे लिए काम बहुत महत्वपूर्ण है. हम आगे चल रहे हैं. उनके लिए हमारे पास समय नहीं है जो हमारा पीछा कर रहे हैं या पीठ पीछे हमारी बातें करते हैं. मेरी तरह, मेरा बेटा भी सिर्फ काम पर फोकस करता है.' 

कस्तूरी राजा ने आगे कहा, 'जैसा कि नयनतारा ने कहा कि उन्होंने हमारा दो साल तक इंतजार किया, ये सही बात नहीं है.' उन्होंने कहा कि वो इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते.

क्या है धनुष-नयनतारा विवाद?
नयनतारा की लाइफ पर बनी नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल' शनिवार को रिलीज हुई. इस डाक्यूमेंट्री में मेकर्स नयनतारा और धनुष स्टारर फिल्म 'नानम राऊडी धान' के शूट से एक बिहाइंड द सीन फुटेज इस्तेमाल करना चाहते थे. 
दरअसल, इसी फिल्म के सेट पर नयनतारा को, डायरेक्टर विग्नेश शिवन से प्यार हुआ था, जो आज उनके पति हैं. धनुष सिर्फ इस फिल्म के हीरो ही नहीं थे, प्रोड्यूसर भी थे. और इसलिए फुटेज इस्तेमाल करने के लिए उनकी परमीशन की जरूरत थी.  नयनतारा ने आरोप लगाया कि धनुष ने फुटेज इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी और फुटेज इस्तेमाल करने के खिलाफ उन्हें एक लीगल नोटिस भेजते हुए 10 करोड़ रुपये की डिमांड भी कर डाली.

Advertisement

अपने ओपन लेटर में नयनतारा ने लिखा था, 'हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए थे जहां आपने कुछ वीडियो (3 सेकेंड की) के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. वो वीडियो जो हमारे पर्सनल डिवाइस पर शूट की गई थीं और बीटीएस विजुअल्स थी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर पब्लिक के बीच मौजूद है. आपने महज 3 सेकेंड के उस वीडियो के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. ये आपके लिए बहुत नीचता भरी बात है और दिखाती है कि आपका कैरेक्टर कैसा है. काश आप वो इंसान होते जो आप ऑडियो लॉन्च के वक्त अपने बेचारे भोले फैंस को बनकर दिखाते हैं. आप जो बोलते हैं वो खुद बिल्कुल फॉलो नहीं करते. कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो नहीं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री की रिलीज का इंतजार सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे ढेरों फैंस और शुभचिंतक भी कर रहे हैं. कोलैबोरेटर्स और फिल्मी दोस्तों के योगदान के साथ मिलकर हमने हर मुश्किल का सामना करते हुए इस फिल्म को तैयार किया है. वो नफरत आप इस फिल्म के बदले हमें दे रहे हैं, उससे मुझे और मेरे पार्टनर को ही नहीं बल्कि इस प्रोजेक्ट्स पर मेहनत करने वाले हर शख्स को फर्क पड़ता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement