Advertisement

क्या Dhanush ने पेरेंट्स को लेकर बोला झूठ? मद्रास हाई कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

कैथिरेसन और मीनाक्षी ने खुद को धनुष का माता-पिता बताया है. न्याय के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं, जो फिल्मों में आने के लिये घर से भाग गये थे.

धनुष धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • मुश्किल में साउथ सुपरस्टार
  • कौन हैं धनुष के असली पेरेंट्स?

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर हर दिन कोई ना कोई हैरान करने वाली खबर सामने आती रहती है. इस बार शॉकिंग न्यूज साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को लेकर है. रिपोर्ट के मुताबिक, मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने धनुष के खिलाफ समन जारी किया है, जिसे लेकर साउथ सुपस्टार एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या.

Advertisement

क्या है पूरा मामला? 
कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल, किसी ना किसी वजह से धनुष अकसर ही सुर्खियों में छाये रहते हैं. अब खबर है कि मदुरई के एक कपल का दावा है कि धनुष उनके बेटे हैं. मामला लगभग 5 साल पुराना है जिसके एक्शन में अब मद्रास हाईकोर्ट की ओर से एक्टर को समन भेजा गया है. कैथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी का कहना है कि धनुष उनके बेटे हैं. 

महाकाल के दर्शन को निकलीं Tanushree Dutta की कार का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचीं

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथिरेसन और मीनाक्षी ने खुद को धनुष का माता-पिता बताया है. न्याय के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं, जो फिल्मों में आने के लिये घर से भाग गये थे. कैथिरेसन का आरोप है कि धनुष ने कोर्ट में गलत पैटर्निटी टेस्ट रिपोर्ट सबमिट कराई है. 

Advertisement

पूरी हुई Salman-Shahrukh के फैंस की मन्नत, Khans ने दी ईद की मुबारकबाद

यही नहीं, कैथिरेसन का कहना है कि इसी पैटरनिटी टेस्ट के आधार पर 2020 में इस केस को खारिज कर दिया गया था. कैथिरेसन ने पिछले सारे टेस्ट को गलत बताया है. इसके साथ ही अदालत से पिछले आदेश को रद्द करने की गुजारिश भी की है. कपल की अर्जी के बाद धनुष को समन तो जारी कर दिया गया है. अब देखते हैं कि इस पर एक्टर का क्या रिएक्शन आता है. उससे पहले मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement