Advertisement

धनुष को आज भी डराता है 'कोलावेरी डी', बोले 'मुझे ये भी नहीं याद कि ये कैसे बना था'

धनुष कितनी भी नई फिल्में कर लें, लेकिन 'कोलावेरी डी' उनका पीछा नहीं छोड़ता. अब एक इवेंट पर धनुष ने कहा कि उनका ये गाना उन्हें आज भी डराता है. अब एक इवेंट पर धनुष ने बताया है कि अनिरुद्ध और वो गाना बनाकर भूल भी चुके थे. मगर उन्हें एक फोल्डर देखकर याद आया.

धनुष धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

तमिल स्टार धनुष की पॉपुलैरिटी पूरे देश में एक साथ तब बहुत तेजी से फैली थी जब उनका गाना 'कोलावेरी डी' जबरदस्त वायरल हो गया था. इस बात को 13 साल हो चुके हैं, मगर '3' फिल्म से, धनुष का गाया ये गाना आज भी लोगों को उतना ही पसंद आता है, जैसा पहली बार आया था. 

इन 13 सालों में धनुष पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं और तमिल-तेलुगू के साथ-साथ हिंदी जनता के भी पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. धनुष कितनी भी नई फिल्में कर लें, लेकिन 'कोलावेरी डी' उनका पीछा नहीं छोड़ता. अब एक इवेंट पर धनुष ने कहा कि उनका ये गाना उन्हें आज भी डराता है. 

Advertisement

धनुष से फिर हुई 'कोलावेरी डी' गाने की डिमांड 
धनुष से न्यूज 18 के एक इवेंट पर 'कोलावेरी डी' गाने की डिमांड की गई और उनसे पूछा गया कि ये गाना बना कैसे था. इस बात से धनुष बहुत सरप्राइज नजर आए. उन्होंने कहा, 'कोलावेरी डी... वो गाना आज भी मुझे डराता रहता है.' जब उनसे ये बात एक्सप्लेन करने को कहा गया तो धनुष हंसने लगे. उन्होंने बताया कि ये गाना रात में इतनी देरी से बना था कि सुबह होने तक सब लोग इसके बारे में सबकुछ भूल चुके थे. 

धनुष ने कहा, 'हमें स्क्रीन पर एक आइकॉन मिला जिसका नाम था 'कोलावेरी डी'. हमने उसे खोला और तब हमें ध्यान आया कि हमने ये गाना बनाया है. हमने गाना बनाया और उसके बारे में भूल गए. हमें ये फनी लगा, लेकिन हमें कभी नहीं लगा था कि ये इतनी बड़ी सेनसेशन बन जाएगा. ये चीजें आप प्लान नहीं कर सकते.आप ईश्वर को इस लायक लगने चाहिए बस.' धनुष ने बड़े बेमन से इवेंट में 'कोलावेरी डी' गाया, लेकिन ऑडियंस में बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा गाया. 

Advertisement

तमिल-इंग्लिश गाने ने धनुष को दिलाया था फेम 
'3' फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने 'कोलावेरी डी' गाना कम्पोज किया था. इस गाने के वीडियो में गाना गाते हुए धनुष ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे थे. गाने में उनके साथ अनिरुद्ध, फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हासन और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत भी दिख रही थीं, जो तब उनकी पत्नी थीं. अब धनुष और ऐश्वर्या अलग हो चुके हैं. 

'कोलावेरी डी' से ही लोगों ने पहली बार तमिल इंडस्ट्री के स्टार धनुष को नोटिस किया था. इसके दो साल बाद धनुष अपनी पहली हिंदी फिल्म 'रांझणा' में नजर आए थे, जो बड़ी हिट साबित हुई थी. धनुष की आखिरी रिलीज तमिल फिल्म 'रायन' थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया था. अब वो डायरेक्टर शेखर कमुला की फिल्म 'कुबेरा' में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement