Advertisement

खुद को आउटसाइडर बोल घिरे धनुष, रजनीकांत के एरिया में खरीदा बंगला, बोले- क्या जो सड़क पर पैदा हुआ...

रायन फिल्म प्रमोशन के दौरान इस पर बात करते हुए धनुष ने हैरानी जताते हुए कहा- अगर मुझे पता होता कि पोएस गार्डन में घर खरीदना इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा, तो मैं इसके बजाय एक छोटा सा अपार्टमेंट ले लेता. क्या मेरे जैसे व्यक्ति को पोएस गार्डन में घर नहीं खरीदना चाहिए?

रजनीकांत, धनुष रजनीकांत, धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

साउथ सुपरस्टार धनुष यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को आउटसाइडर जो बता दिया है. साथ ही उन्होंने एक आलीशान बंगला भी खरीदा है जो कि थलाइवा रजनीकांत के घर के बगल में हैं. ये सब तब हुआ जब उनकी फिल्म रायन रिलीज होने वाली है. खुद को घिरता देख धनुष ने इस पर सफाई दी और कहा कि क्या सड़क पर पैदा होने वाले को वहीं रहना चाहिए. 

Advertisement

धनुष ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात करते हुए बताया कि इसका ताल्लुक उनके बचपन से जुड़ा है. क्यों वो खुद को आउटसाइडर बता रहे हैं. और क्यों उन्होंने रजनीकांत और दिवंगत पूर्व सीएम ज जयललिता के घर के बगल में बंगला खरीदा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये आलीशान बंगला धनुष ने 150 करोड़ में खरीदा है. 

धनुष ने खरीदा 150 करोड़ का बंगला

रायन फिल्म प्रमोशन के दौरान इस पर बात करते हुए धनुष ने हैरानी जताते हुए कहा- अगर मुझे पता होता कि पोएस गार्डन में घर खरीदना इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा, तो मैं इसके बजाय एक छोटा सा अपार्टमेंट ले लेता. क्या मेरे जैसे व्यक्ति को पोएस गार्डन में घर नहीं खरीदना चाहिए? क्या सड़क पर पैदा हुए व्यक्ति को अपने जीवन के अंत तक वहीं रहना चाहिए?

Advertisement

सुनाया बचपन का किस्सा

धनुष ने आगे बताया कि क्यों वो पोएस गार्डन में घर खरीदना चाहते थे. वो बोले- पोएस गार्डन में घर खरीदने के पीछे एक छोटा सा किस्सा है. एक दिन, जब मैं 16 साल का था और अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूम रहा था, तो मेरी इच्छा थी कि मैं थलाइवा रजनीकांत का घर देखूं. राहगीरों और पुलिस वालों की मदद से हमने उनका घर देखा, खुशी-खुशी देखा और वहां से निकल पड़े. बाइक से लौटते समय हमने देखा कि दूसरी तरफ काफी भीड़ थी, हालांकि थलाइवा का घर इस तरफ था. पूछने पर लोगों ने बताया कि वो जयललिता का घर है. मैंने दोनों घरों को देखा. उस समय मेरे मन में एक इच्छा पनपी, कम से कम पोएस गार्डन में एक छोटा सा घर तो होना ही चाहिए.

पिता ने किया था लॉन्च

धनुष ने आगे कहा- उस समय हम बहुत संघर्ष कर रहे थे. अगर थुल्लुवाधो इलामई (जो धनुष की बतौर अभिनेता पहली फिल्म थी और जिसका निर्देशन उनके पिता कस्तूरी राजा ने किया था और जिसे उनके भाई सेल्वाराघवन ने लिखा था) सफल नहीं होती, तो हमें सड़कों पर रहना पड़ता. 20 साल की मेहनत के बाद मैंने पोएस गार्डन में जो घर खरीदा था, वो धनुष ने उस 16 साल के वेंकटेश प्रभु को गिफ्ट में दिया. 

Advertisement

बता दें, वेंकटेश प्रभु...धनुष का असली नाम है, जो उनके माता-पिता ने रखा था. धनुष की इस कहानी से कई लोग रिलेट नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि उनके पिता खुद एक डायरेक्टर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि वो जानबूझ कर फिल्म का प्रमोशन करने के नाम पर बातें बना रहे हैं. 

मालूम हो कि धनुष ने रजनीकांत की ऐश्वर्या से शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं. हालांकि अब उनका तलाक होने जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement