Advertisement

Film wrap: हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने मांगे वोट, पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बोलीं एक्ट्रेस इलियाना

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. हेमा मालिनी के पति, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है. हेमा की बेटी, ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धर्मेंद्र और सुनील शेट्टी का मैसेज शेयर किया.

हेमा मालिनी हेमा मालिनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण है, जिसमें उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में भी वोटिंग हो रही है. इसके अलावा इलियाना ने मां बनने की जर्नी, शादी, पति के सपोर्ट और बेबी की अच्छी परवरिश को लेकर बात की.

Advertisement

रवि किशन को बड़ी राहत, खुद को बेटी बताने वाली मह‍िला की DNA जांच की मांग कोर्ट से खारिज
भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के सितारे रवि किशन को मुंबई के कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. खुद को रवि किशन की बेटी बताते वाले 25 साल की महिला शिनोवा ने कुछ वक्त पहले एक्टर के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. अब मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट ने शिनोवा की इस अपील को खारिज कर दिया है.

हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी ने मांगे वोट, ईशा देओल ने कहा 'वो दिल से बहुत कुछ करेंगी'
हेमा मालिनी के पति, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है. हेमा की बेटी, ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धर्मेंद्र और सुनील शेट्टी का मैसेज शेयर किया. ईशा ने मां के लिए वोट मांगते हुए लोगों को यकीन दिलाया कि वो 'दिल से बहुत काम करेंगी.'

Advertisement

सलमान की अनोखी पैंट का जापान कनेक्शन, एनिमेशन की दुनिया के स्टार है ये कार्टून
इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट बटोर ली सलमान ने और उनकी एंट्री पर देखने वालों के मुंह खुले रह गए! इंडस्ट्री के भाईजान ब्लैक शर्ट के साथ प्रिंटेड वाइट पैंट पहने दिखे, जिसपर रंगों की बहार थी. लेकिन उनकी इस पैंट में पॉप कल्चर का एक बहुत तगड़ा रेफरेंस छुपा है. 

मैं अच्छी मां नहीं... पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बोलीं एक्ट्रेस इलियाना, बताया कैसा है मदरहुड 
इलियाना ने मां बनने की जर्नी, शादी, पति के सपोर्ट और बेबी की अच्छी परवरिश को लेकर बात की. देखा गया है कि इलियाना ने शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है. उसे प्रोटेक्ट करके रखा है.

हीरामंडी: जब भंसाली ने आख‍िरी में बदला सीन, ऋचा चड्ढा ने पहली बार दिए 99 रीटेक 
ऋचा ने बताया कि भंसाली के सेट पर एक परफेक्ट शॉट देने में क्या एफर्ट लगता है. उन्होंने बताया कि कैसे एक लास्ट मिनट बदलाव की वजह से उन्हें रिहर्सल करने का टाइम नहीं मिला और शूट के उस दिन उन्होंने 99 रीटेक देने पड़े. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement