Advertisement

नहीं रहे दिलीप कुमार के भाई एहसान खान, 13 दिन पहले भाई असलम को खोया था

एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का आज निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का भी निधन हो गया था.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का आज निधन हो गया. 92 वर्षीय एहसान खान बीते दिनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का भी निधन हो गया था.

दिलीप कुमार के अकाउंटट से दी गई जानकारी
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. इससे पहले छोटे भाई असलम का भी निधन हो गया था. हम ईश्वर से हैं और उसी के पास हम लौटते हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए. फैमिली फ्रेंड फैजल फारुखी ने दिलीप कुमार के अकाउंट से ये ट्वीट किया.

Advertisement

मालूम हो कि 21 अगस्त को दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था. वे कोरोना पॉजिटिव थे. असलम के साथ भाई एहसान खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 80 साल थी, जबकि एहसान खान की उम्र 90 साल है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने एहसान और असलम की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था. डॉक्टर जालिल पार्कर ने इस बात की जानकारी साझा की थी. दोनों भाइयों को ब्लड प्रेशर की समस्या थी और एक भाई पार्किंसन सिंड्रोम से भी ग्रसित थे. दोनों को नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया था.

बता दें कि दिलीप कुमार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चले गए थे. ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी. ट्वीट में लिखा था- कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं. सायरा इसका पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement