Advertisement

Film wrap: कैसी है दिलजीत-परिणीति की 'चमकीला', 60 करोड़ में शूट हुआ 'पुष्पा 2' का ये सीन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इम्तियाज अली ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म में न सिर्फ चमकीला की कहानी बताई है, बल्कि सोच को ये खाद भी उपलब्ध करवाई है कि ये कहानी जानना जरूरी क्यों है.

चमकीला चमकीला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म शुरू ही होती है चमकीला और उसकी पत्नी अमरजोत की हत्या से. इसके अलावा टीजर में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है जिसे 'तिरुपति गंगम्मा जतारा' कहा जाता है.

पंजाबी सिंगर चमकीला ने ठुकरा दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म, कहा- 'मेरा 10 लाख का नुकसान हो जाएगा' 
कभी अपने दौर के सबसे बड़े म्यूजिक स्टार रहे चमकीला को जनता ने भुला ही दिया था. मगर अब उनपर फिल्म बनने के बाद लोग फिर से उनके बारे में जान रहे हैं. अब चमकीला की पॉपुलैरिटी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो बॉलीवुड फैन्स को भी हैरान कर देगा. 

Advertisement

Chamkila Review: इमोशंस के समंदर में खूब गोते लगवाएगी फिल्म, Diljit Dosanjh ने लूटा दिल, कमाल हैं Parineeti Chopra
इम्तियाज अली ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म में न सिर्फ चमकीला की कहानी बताई है, बल्कि सोच को ये खाद भी उपलब्ध करवाई है कि ये कहानी जानना जरूरी क्यों है. इस तरह के 'मास' कलाकारों का होना जरूरी क्यों है. दिलजीत की एक्टिंग ने हमेशा लोगों का दिल जीता है मगर 'चमकीला' को उनकी बेस्ट परफॉरमेंस कहना गलत नहीं होगा.

60 करोड़ में शूट हुआ 6 मिनट का सीन, जिसने 'पुष्पा 2' के टीजर में बनाया माहौल! इसके पीछे है ये अद्भुत कहानी
टीजर में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है जिसे 'तिरुपति गंगम्मा जतारा' कहा जाता है. इस उत्सव के पीछे महिलाओं के सम्मान से जुड़ी एक बहुत पुरानी कहानी है, जो एक शक्तिशाली देवी से जुड़ी है. आइए बताते हैं ये कहानी. 

Advertisement

First Copy teaser: मुनव्वर फारूकी ने दी फैन्स को ईदी, 'फर्स्ट कॉपी' वेब सीरीज का टीजर किया रिलीज
मुनव्वर ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैन्स को 'ईद मुबारक' लिखा है. एक मिनट 43 सेकेंड के इस टीजर में मुनव्वर साल 1999 में लेकर जाते हैं. जब DVD का जमाना हुआ करता था. 

Love Sex Aur Dhokha 2 trailer: डिजिटल वर्ल्ड के डार्क साइड से रूबरू कराएगा 'लव सेक्स और धोखा 2' का ट्रेलर, हुआ रिलीज
यह ट्रेलर हमें दिखा रहा है कि फिल्म हमारे लिए किस तरह से गहरी काली डिजिटल दुनिया की असल और रोमांच से भरे सफर पर लेकर जाएगी. यह आज की युवाओं की हकीकत से जुड़ा हुआ है और उससे सभी को रूबरू करने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement