Advertisement

'निरहुआ ने खेला चुम्मा वाला खेल' बीच सड़क में Sanchita Banerjee को किया Kiss, Video

निरहुआ एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी बातें करने के लिये किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती है. इसलिये वो आये दिन इंटरनेट पर उनका जिक्र भी होता रहता है. एक बार फिर हर ओर निरहुआ का जिक्र हो रहा है.

निरहुआ, संचिता बनर्जी निरहुआ, संचिता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग
  • संचिता बनर्जी के पीछे पड़े निरहुआ

भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ 'निरहुआ' (Nirahua) में एक नहीं, बल्कि तमाम टैलेंट है. वो जितना अच्छा गाते हैं, उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं. एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा वो रोमांस भी काफी बढ़ियां करते हैं. ऐसा क्यों कह रहे हैं वो आपको आगे की लाइन पढ़ कर समझ आ जायेगा. निरहुआ का सबसे बड़ा टैलेंट तो यही है कि वो जो भी करते हैं बिंदास होकर करते हैं. ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने बीच सड़क पर संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) को Kiss कर डाला.

Advertisement

निरहुआ ने संचिता को किया Kiss
निरहुआ एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी बातें करने के लिये किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती है. इसलिये आये दिन इंटरनेट पर उनका जिक्र भी होता रहता है. एक बार फिर हर ओर निरहुआ का जिक्र हो रहा है. जिक्र करने की वजह भी बहुत सॉलिड है. अरे भाई भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार ने बीच सड़क पर एक्ट्रेस संचिता बनर्जी को Kiss जो कर डाला है.

Aamrapali Dubey की खूबसूरती के दीवाने हुए Khesari Lal Yadav, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो

अगर आप हमारी बातें पढ़ कर घबरा गये हैं, तो थोड़ा चिल करिये. निरहुआ ने सच में संचिता को Kiss नहीं किया है, बल्कि यहां बात उनके वायरल म्यूजिक वीडियो की हो रही है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' का है, जिसके बोल हैं 'निरहुआ ने खेला चुम्मा वाला खेल'. गाने का टाइटल उसके फिल्मांकन पर एकदम फिट बैठता है. 

Advertisement

Pawan Singh का गाना Zindagi 2 Mulaqaat रिलीज, कश्मीर की वादियों में हुआ शूट

म्यूजिक वीडियो में निरहुआ सड़क पर केला खाते हुए दिख रहे होते हैं. इतने में अचानक से संचिता बनर्जी आ जाती हैं. इसके बाद उनके और संचिता के बीच अचानक Kiss हो जाती है. अब बात एक Kiss तो ठीक थी, लेकिन निरहुआ ने तो एक्ट्रेस को 11 बार Kiss कर डाला. वो भी उसकी मर्जी के खिलाफ. मजेदार बात ये है कि भरी महफिल में निरहुआ ने ऐसा किया और हर कोई देखता रह गया. म्यूजिक वीडियो काफी मजेदार है, जिसे एक बार देख कर मन नहीं भरने वाला है. 

भोजपुरी सॉन्ग Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जल्दी से सुनकर बताइयेगा कि कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement