Advertisement

निरहुआ के बड़े भाई का हुआ एक्सीडेंट, हुए जख्मी, पलट गई कार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक दुखद न्यूज शेयर की है. असल में निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव (Vijay Lal Yadav) की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें फौरन वेदंता हॉस्पिटल ले जाया गया.

कार का एक्सीडेंट का शिकार हुए निरहुआ के भाई कार का एक्सीडेंट का शिकार हुए निरहुआ के भाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • निरहुआ के बड़े भाई हुए एक्सीडेंट के शिकार
  • निरहुआ ने ट्वीट कर दी जानकारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक दुखद न्यूज शेयर की है. असल में निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव (Vijay Lal Yadav) कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें फौरन वेदंता हॉस्पिटल ले जाया गया. बड़े भाई के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही निरहुआ भी अस्पताल के लिये रवाना हो चुके हैं. 

Advertisement

निरहुआ के भाई के एक्सीडेंट 
कहा जा रहा है कि विजय लाल अपने साथियों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे. इस दौरान बाराबंकी के पास उनकी फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हो गया. एक्सीडेंट में गाड़ी के परखच्चे उड़े दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट काफी भयानक है.

निरहुआ के बड़े भाई का कार एक्सीडेंट

रेप केस में पहुंचे जेल, अब Salman Khan के शो Bigg Boss का हिस्सा होंगे Shiney Ahuja?


बड़े भाई  विजय लाल यादव के बारे में जानकारी मिलते ही निरहुआ ने ट्वीट कर उनकी सलामती की दुआ की है. निरहुआ लिखते हैं, 'बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.'  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुुए हादसे में निरहुआ के रिश्तेदार भी बुरी तरह घायल हो गये हैं, उन्हें भी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

कार एक्सीडेंट में जख्मी हुए निरहुआ के बड़े भाई, सलामती की मांगी दुआ

कौन हैं निरहुआ के बड़े भाई
निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. एक तरफ जहां निरहुआ बीजेपी नेता हैं. वहीं उनके बड़े विजय लाल समाजवादी पार्टी के मंत्री रह चुके हैं. यही नहीं, आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के वक्त उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रचार करते भी देखा गया था. हांलाकि, काफी प्रचार के बावजूद विजय लाल SP केंडिडेट धर्मेंद्र यादव को नहीं जीता पाये और निरहुआ ने उन्हें भारी मतों से हरा कर आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. 

आशा करते हैं कि सबकी दुआ और दवा से विजय लाल यादव जल्द ही ठीक हो जायेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement