Advertisement

21 साल की आलिया कश्यप करेंगी शादी! बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के इस पोस्ट से मिला हिंट

खबरें हैं कि आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कपल के रिलेशन के दो साल पूरे हो चुके हैं, दोनों अकसर ही इंस्टाग्राम पर अपने इंटीमेटिंग और कोजी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं.

Aaliyah Shane Aaliyah Shane
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • आलिया कश्यप करेंगी शादी
  • शेन के साथ दो साल का रिलेशनशिप

जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री से एक और घर में शहनाई गूंजने की खबरें आ सकती है. खबरें हैं कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जल्दी ही शादी कर सकती हैं. आलिया ने हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ की पोस्ट की, जिसमें दोनों ही बेहद लवी-डवी पोज देते दिखाई दिए. 

रिलेशनशिप को हुए दो साल
शेन ग्रेगोइरे और आलिया कश्यप के रिलेशनशिप को दो साल पूरे हो चुके हैं. आलिया ने कुछ फोटोज पोस्ट कर शेन को एनिवर्सरी विश किया. इंस्टाग्राम पर अपलोडेड इन फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक लग रहे हैं. वहीं एक फोटो में दोनों लिप-लॉक करते भी दिखाई दिए. इन तस्वीरों को पोस्ट कर आलिया ने लिखा- 'मेरी जिंदगी के दो सबसे अमेजिंग साल, मेरे बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट के साथ. सालगिरह मुबारक मेरे प्यार, मैं तुमसे प्यार करती हूं हमेशा' 

Advertisement

TV शोज में बोल्डनेस की हदें पार! स्टार्स के बेडरूम रोमांस ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, वायरल हुए इंटीमेट सीन्स
 

शेन के पोस्ट ने दिया हिंट
आलिया ने जहां कई फोटोज पोस्ट कर अपने लव ऑफ दि लाइफ को कॉन्ग्रैचुलेट किया, वहीं शेन ने भी कुछ फोटोज शेयर कर अपना प्यार जाहिर किया. लेकिन शेन ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर सबको इनकी शादी का क्लू मिल गया. शेन ने लिखा- 'दूसरी सालगिरह मुबारक उस स्वीट एंजेल को जिसे मैं अपना प्यार कहता हूं. तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड, पार्टनर सब कुछ हो. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं हर खुशी का जो हर दिन तुम मेरे जीवन में लेकर आई हो, मुझे हमेशा समझने और पर्सनली ग्रो करने देने के लिए. मै तुमसे बहुत प्यार करता हूं और उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब तुम्हारी उंगली पर रिंग पहनाउंगा.'

Advertisement

 

Sonam Kapoor को ऐसी मां बनते देखना चाहते हैं Anil Kapoor, क्या एक्ट्रेस मानेंगी पापा की बात?
 

शेन के इस पोस्ट पर आलिया ने भी रिप्लाई कमेंट किया और लिखा - 'आई लव यू सो मच, मैं इस कैप्शन पर रोना चाहती हूं.' आलिया शेन के इस तरह से अपनी फीलिंग्स जाहिर पर बेहद इमोशनल हो गई थीं. जिसके बाद फैन्स को शादी की अटकलें लगाते देर नही लगी. अब तो बस इंतजार है कि कब ये कपल अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement