Advertisement

मुकेश खन्ना के विवादित वीडियो पर दिव्यांका त्रिपाठी का फूटा गुस्सा

मी टू मूवमेंट (Me Too Movement) पर बयान के बाद मुकेश खन्ना, फैंस और सेलिब्रिटीज की नजर में आ चुके है. हाल ही में मुकेश खन्ना के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने भी निशाना साधा.

मुकेश खन्ना पर दिव्यांका का फूटा गुस्सा मुकेश खन्ना पर दिव्यांका का फूटा गुस्सा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • मुकेश खन्ना का मी टू मूवमेंट पर बयान
  • मुकेश खन्ना पर दिव्यांका का फूटा गुस्सा

'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अपने MeToo मूवमेंट पर दिए बयान के चलते सुर्खियों में हैं. जिसमें वह मीटू और महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर बयान देते दिख रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर वह लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. पहले तो सिर्फ सोशल मीडिया यूजर उनके इस बयान के खिलाफ थे. बल्कि अब सेलिब्रिटी उनके बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एक्टर मुकेश खन्ना के बयान पर दिव्यांका त्रिपाठी ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा- 'ये बयान कितना पुराने ख्याल वाला और पीछे ले जाने वाला है. जब ऐसे सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि औरतों के लिए ये गुस्सा किसी पुरानी याद का नतीजा हो सकता है. संदेह का लाभ देने का यही एक विचार मेरे मन में है. मुकेश जी, पूरे सम्मान के साथ मैं आपके बयान की निंदा करती हूं.

मुकेश खन्‍ना ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित कमेंट पर सफाई दी थी. मुकेश खन्ना को इस बात का भी दुख है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है. मुकेश खन्‍ना ने कहा- मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेट्मेंट को ग़लत तरीक़े से मत लें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है. क‍ि मैंने हमेशा महिलाओं का आदर सम्मान किया है. इस बात को हर कलाकार या फिल्मी दुनिया का हर मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबका सम्मान किया है.अगर कोई भी महिला मेरे इस स्टेट्मेंट से निराश हुई हो तो मुझे अफ़सोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement