
साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' के साथ अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. श्रिया सरन अक्सर ही पब्लिकली अपने पति पर प्यार लुटाते हुए नजर आती हैं. अब एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर ही पति संग रोमांटिक हो गई हैं.
पति संग एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का रोमांस
जी हां, श्रिया सरन का एयरपोर्ट से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अपने पति संग नजर आ रही हैं. श्रिया काफी खुश दिख रही हैं. उनके चेहरे की बड़ी सी मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
श्रिया अपने पति पर भी खुलेआम प्यार लुटाती दिखीं. पैपराजी को पोज देते हुए उन्होंने एयरपोर्ट पर ही अपने हसबैंड को प्यार से लिप लॉक किया. पति को पब्लिकली लिपलॉक करते हुए श्रिया सरन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स एक्ट्रेस पर खुलेआम पब्लिकली पति को लिपलॉक करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
एक्ट्रेस को देख भड़के लोग
एक यूजर ने कपल पर भड़कते हुए लिखा- क्या वाहियात हरकत है. घर में किस कम पड़ गई, जो कैमरा देखकर शो ऑफ कर रहीं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- घर में जगह नहीं है क्या? या कैमरा पर करना ज्यादा अच्छा लगता है?
एक और यूजर ने लिखा- कैमरा के सामने ये पोज देना जरूरी है क्या?
श्रिया सरन की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दृश्यम 2 ने शनिवार को 21.59 करोड़ रुपये की शानदार कमाई अपने नाम की है. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं. आपने देखी या नहीं दृश्यम 2?