Advertisement

ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम के वकील का आया बयान, NCB पर लगाए गंभीर आरोप

कैजान के वकील अश्व‍िन थूल ने बयान दिया- '2 सितंबर को कैजान के घर पर रेड मारी गई और उसे वहां से उठा लिया गया था. इसलिए यह एक अवैध हिरासत थी क्योंकि एनसीबी ने यह बताया कि कैजान को कल यानी 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.'

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
विद्या
  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती के भाई शोव‍िक चक्रवर्ती समेत सैमुअल मिरांडा और कई ड्रग पैडलर्स के नाम सामने आए थे. इनमें कैजान इब्राहिम का नाम भी शामिल था. शन‍िवार को इस मामले की कार्रवाई करते हुए एस्पालेड कोर्ट ने ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. अब कैजान के वकील ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

कैजान के वकील अश्व‍िन थूल ने बयान दिया- '2 सितंबर को कैजान के घर पर रेड मारी गई और उसे वहां से उठा लिया गया था. इसलिए यह एक अवैध हिरासत थी क्योंकि एनसीबी ने यह बताया कि कैजान को कल यानी 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसल‍िए यह स्पष्ट रूप से अवैध हिरासत का मामला है.' उन्होंने आगे कहा कि उनके पास विस्तृत ऑर्डर नहीं है लेक‍िन 10 हजार अनंतिम बेल दी गई है. 

इसके अलावा अश्व‍िन थूल के मुताब‍िक एनसीबी अध‍िकारियों ने उनके क्लायंट कैजान के साथ मारपीट भी की है. उन्होंने बताया कि कैजान को कस्टडी में रखकर उसे बेरहमी से पीटा गया है. 

मालूम हो कि शुक्रवार को एनसीबी की बड़ी कार्रवाई के दौरान ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम से पूछताछ की गई थी. कैजान इब्राहिम भी सुशांत मामले में एक बड़ा नाम उभरकर सामने आया था. इस शख्स के रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक संग संबंध रहे हैं. एनसीबी ने इसे 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान एक अन्य ड्रग पैडलर बासित ने ही कैजान का भी जिक्र किया था और बताया था कि वो भी ड्रग्स के इस धंधे में जुड़ा हुआ है. एनसीबी ने कैजान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था. बता दें कि कैजान असल में एक ब्रोकर है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement