Advertisement

Film Wrap: संत ने दी शाहरुख को जिंदा जलाने की धमकी, दुबई पुलिस ने उर्फी जावेद से की पूछताछ

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कैसे, क्या हुआ? अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने फिल्म पठान का विरोध करते हुए कहा कि इसमें भगवा रंग का अपमान किया गया है. उन्होंने शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी दी. वहीं कहा कि मेरे सामने पड़ गया तो चमड़ी उधेड़ दूंगा.

शाहरुख खान, उर्फी जावेद शाहरुख खान, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कैसे, क्या हुआ? अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने फिल्म पठान का विरोध करते हुए कहा कि इसमें भगवा रंग का अपमान किया गया है. उन्होंने शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी दी. साथ ही कहा कि मेरे सामने पड़ गया तो चमड़ी उधेड़ दूंगा. वहीं दुबई में रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी जावेद मुश्किल में फंस गई हैं. उनसे उस देश की पुलिस ने पूछताछ की है.

Advertisement

गौहर खान ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, 39 साल की उम्र में बनने जा रही मां, लिखा- जल्द होंगे दो से तीन
बधाई हो बधाई! एक और खुशखबरी आई. शोबिज की दुनिया में खुशी की लहर दौड़ने वाली है, क्योंकि गौहर खान ने खुशखबरी जो सुनाई है. जी हां, आपकी अपनी चांद बेबी यानी गौहर मां बनने वाली हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ये खुश खबरी अपने फैंस को दी है. 

Bhola First Look: एक चट्टान ,सौ शैतान.. भोला में खूंखार है अजय देवगन का लुक, देखकर उड़ेंगे होश!
खूंखार और डरावना...अजय देवगन की फिल्म भोला से उनका फर्स्ट लुक देखकर आप भी यही कहेंगे. यहां बस नाम ही भोला है जबकि लुक ऐसा है कि कोई भी थर-थर कांपने लगे. काफी इंतजार के बाद फाइनली अजय का भोला मूवी से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. ऐसे खौफनाक अंदाज में आपने कभी अजय देवगन को इससे पहले नहीं देखा होगा. 

Advertisement

Pathan Controversy: 'शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा, भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं', संत परमहंस ने दी धमकी
शाहरुख खान की फिल्म पठान पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में फिल्म से बेशर्म रंग गाने को हटाने की मांग को लेकर NHRC में याचिका दी गई थी. वहीं अब अयोध्या के संत ने एक विवादित बयान दे डाला है. फिल्म का विरोध करते हुए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने तक की बात कह डाली है.

दुबई की सड़कों पर रिवीलिंग कपड़ों में घूमकर मुश्किल में फंसी उर्फी जावेद, पहुंच गई पुलिस!
मुश्किलें जितनी भी आएं...कदम बढ़ाए चलो...लगता है ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद यही मंत्रा फॉलो करती हैं. तभी तो उर्फी अपने बोल्ड आउटफिट की वजह से अक्सर मुश्किलों में फंस जाती हैं, लेकिन  कभी अपना ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बदलतीं. अब एक बार फिर रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी ने मुसीबतों को न्योता दे दिया है. 

शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली हैं Dipika Kakar ? प्रेग्नेंसी पर ननद सबा इब्राहिम ने दिए हिंट
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. ऐसी न्यूज जिसे सुनकर आपका दिन बन जाएगा. अटकलें हैं दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं. शादी के 4 साल बाद दीपिका और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए सेलिब्रेशन मूड में आने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement