Advertisement

मलयाली डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज, यूट्यूबर से मारपीट का आरोप

भाग्यलक्ष्मी अपनी महिला साथियों के साथ विजय पी नायर के घर उनकी एक वीडियो की वजह से पहुंची थीं. नायर ने यूट्यूब पर एक महीने पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नायर कुछ फेमिनिस्ट महिलाओं के बारे में उल्टी-सीधी बातें कह रहे थे और उन्हें नीचा दिखाने के लिए उनके बारे में मनघडंत कहानी सुना रहे थे.

 डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी और व्लॉगर विजय पी नायर (वीडियो ग्रैब) डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी और व्लॉगर विजय पी नायर (वीडियो ग्रैब)
गोपी उन्नीथन
  • केरल,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मलयाली डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी और विवादित ब्लॉगर के नाम पर पुलिस में शिकायत करवाई गई है. भाग्यलक्ष्मी और दो अन्य लोगों के खिलाफ व्लॉगर विजय पी नायर को प्रताड़ित करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाग्यलक्ष्मी, एक एक्टिविस्ट और रियलिटी शो कंटेस्टेंट दीया सना के साथ विजय पर मोटर ऑइल डाल रही हैं. इस वीडियो को दिया सना ने फेसबुक पर लाइव शेयर किया था. इसी के आधार पर शिकायत को दर्ज करवाया गया है. 

Advertisement

भाग्यालाक्ष्मी और उनकी साथी महिलाओं पर आपराधिक तौर से धमकाने और प्रताड़ित करने के लिए सेक्शन 323, 506, 294B, 292, 462, 34IPC धाराएं लगाई गई हैं. भाग्यलक्ष्मी की शिकायत के साथ पुलिस ने विजय पी नायर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वे विजय के पास यूट्यूब पर उसके द्वारा शेयर किए कंटेंट के बारे में बात करने गई थीं तो विजय ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. विजय पर आईपीसी के सेक्शन 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नायर ने शेयर किया था विवादित वीडियो

बता दें कि भाग्यलक्ष्मी अपनी महिला साथियों के साथ विजय पी नायर के घर उनकी एक वीडियो की वजह से पहुंची थीं. नायर ने यूट्यूब पर एक महीने पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नायर कुछ फेमिनिस्ट महिलाओं के बारे में उल्टी-सीधी बातें कह रहे थे और उन्हें नीचा दिखाने के लिए उनके बारे में मनघडंत कहानी सुना रहे थे. नायर के घर पहुंची महिलाओं ने उन्हें सभी से माफी मांगने के लिए कहा था. वीडियो रिलीज के समय श्रीलक्ष्मी अरक्कल नाम की एक्टिविस्ट और उनकी साथियों ने इसके खिलाफ शिकायत भी की थी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement