Advertisement

'लड़के ने मेरी पैंट खींच दी...', मॉडल का दर्द, बताया कैसे 'मिस ट्रांस क्वीन' बनने की कर रहीं तैयारी

Ella ने कहा, 'मैं स्कूल की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट थी. मुझे सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स और थिएटर का शौक था. पर मेरी हर चीज का मजाक बनाया जाता था. स्पोर्ट्स फील्ड में जाती थी, तो वहां मेरे साथ कोई खेलना पसंद नहीं करता था.' Ella को इतना परेशान किया गया कि उन्होंने अपने हर शौक अधूरे छोड़ दिए थे.

Ella D' Verma Ella D' Verma
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

कई बार कुछ कहानियां ना सिर्फ हमारे दिल को छू जाती हैं, बल्कि हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती हैं. ऐसी ही स्टोरी Ella D' Verma की भी है. Ella एक मॉडल हैं. कुछ समय बाद वो 'मिस ट्रांस क्वीन' में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. आज Ella अपनी खूबसूरती और पर्सनैलिटी से लाखों दिलों में जगह बना चुकी हैं. पर उनका ये सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने बहुत कुछ झेल कर खुद को साबित किया है. 

Advertisement

ट्रांस क्वीन Ella की कहानी 
Ella D' Verma दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी इसी शहर से हुई है. जब उनका जन्म हुआ, तो घरवालों को लगा कि वो लड़का हैं. पर जैसे-जैसे वो बड़ी हुईं, उनकी पर्सनैलिटी लड़कियों जैसी हो गई. वो लड़की जिसके दाढ़ी और मूछ थी. Josh Talks Hindi संग बातचीत में Ella ने अपने बचपन और मुश्किल समय की बात शेयर की. 

Ella ने कहा, 'मैं स्कूल की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट थी. मुझे सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स और थिएटर का शौक था. पर मेरी हर चीज का मजाक बनाया जाता था. स्पोर्ट्स फील्ड में जाती थी, तो वहां मेरे साथ कोई खेलना पसंद नहीं करता था. मुझे इतना चिढ़ाया गया कि मैंने अपने हर शौक को अधूरा छोड़ दिया. मेरे सारे दोस्त मुझसे दूर होते गए. यहां तक जिन टीचर्स को मेरा सपोर्ट बनाना चाहिए. वो भी मेरा मजाक बनाते थे. वो जो मैंने अकेलापन महसूस किया है, उस टाइम पर वो दोबारा फील नहीं करना चाहती.'

Advertisement

आगे वो बताती हैं, 'मैं एनुअल डे के लिए थिएटर में प्रैक्टिस कर रही थी. तभी एक लड़का आया और उसने मेरी पैंट खींच दी. मैं कुछ नहीं कर पाई. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है. मैं खुद को लेकर कॉन्फिडेंस खो चुकी थी. मुझसे कहा जाता था कि लड़कों की तरह बर्ताव करो, लेकिन कोई मेरी परेशानी समझ नहीं रहा था.'

स्कूल के बाद बदली जिंदगी 
Ella कहती हैं कि 'उन दिनों मैं बस यही सोचती थी कि कैसे स्कूल खत्म हो और मैं इन सबसे दूर चली जाऊं. मैंने एक दिन अपनी मां को हिम्मत करके बताया कि मैं क्या हूं. घरवालों के लिए ये शॉकिंग था, लेकिन उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. वो मुझे डॉक्टर्स के पास ले जाने लगे. जब कुछ ठीक नहीं हुआ, तो पापा ने कहा कि तुम्हें मॉसी के पास ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे.'

Ella ये सोचकर खुश हो गईं कि वो ऑस्ट्रेलिया जाकर अपनी नई लाइफ शुरू करेंगी. पर तभी लॉकडाउन लग गया. Ella बताती हैं, 'लॉकडाउन में मैंने घर पर रहकर खुद पर काम किया. इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई. मुझे मॉडलिंग के ऑफर आते थे, लेकिन मैं ये सोच कर मना कर देती थी कि इन्हें मेरी असलियित नहीं पता.' 

Advertisement

Ella कहती हैं, 'मैं लॉकडाउन में एक बुली और कमजोर लड़का बनकर घुसी थी, लेकिन घर से बाहर एक खूबसूरत और अट्रैक्टिव लड़की बनकर निकली. अब मेरे प्रति लोगों की सोच बदल चुकी थी. फिर भी खुद को स्वीकार नहीं कर पा रही थी कि लोग मेरी तारीफ कैसे कर सकते हैं. मैंने अपनी कहानी से यही सीखा कि लाइफ में कुछ भी हो जाए, खुद पर भरोसा रखो. आज मैं मिस ट्रांस क्वीन में दिल्ली को रिप्रेजेंट करने जा रही हूं.' 

Ella उन सब लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, जिन्हें इस तरह से बुली करके आगे बढ़ने से रोका जाता है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement