Advertisement

Exclusive : सांप का जहर, ड्रग्स, लड़कियां... एल्विश की पार्टी में आखिर क्या होता है? दोस्त ने बताया

सांप का जहर, ड्रग्स..लड़कियां...एल्विश की पार्टी में आखिर क्या होता है? बता रहे हैं उनके दोस्त डीजी इमॉर्टल अका दिग्विजय मेहरा. डीजी और एल्विश ने कई म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है.

 DG-एल्विश यादव DG-एल्विश यादव
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

Dg Immortal उर्फ दिग्विजय मेहरा हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता नाम है. हाल ही में उन्होंने एल्विश यादव संग सिस्टम और छोरा हरियाणा जैसे सॉन्ग रिलीज किए हैं. डीजी और एल्विश की बॉन्डिंग पर कई बातें कही जाती हैं. इस मुलाकात में डीजी हमसे एल्विश यादव की पार्टी और अपनी दोस्ती पर खुलकर बातचीत करते हैं. 

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर डीजी इमॉर्टल कहते हैं, मैंने और एल्विश ने साथ में बहुत काम किया है. हमारा पहला सॉन्ग सिस्टम भी मैंने उनके साथ ही बनाया था. एल्विश यारों का यार है. उसने हमेशा अपने आसपास वालों की मदद ही की है. 

Advertisement

जब हमने डीजी से पूछा कि अपने दोस्त को कंट्रोवर्सी में देखकर क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में डीजी कहते हैं, मेरी कुछ दिन पहले ही एल्विश से बात हुई. मैंने पूछा कि इतनी बातें चल रही है. तुम ठीक हो. तो उसने यही कहा कि ये सब खबर फेक है. मेरे साथ पता नहीं ये सब चलता ही रहता है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. मेरे साथ कंट्रोवर्सी जुड़ती रही है. डीजी आगे बताते हैं, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी उस पर गमले चोरी तक के आरोप लगे हैं. जितने लोग उतनी बातें हो रही है. आप ही बताओ, एल्विश को ये सब करने की जरूरत क्या है. लोग कह रहे हैं कि नशे बेचता है... भाई बता दूं, उसे ये सब करने की जरूरत ही नहीं है. वो अच्छा खासा कमाता है. पैसे की उसे कोई कमी है ही नहीं. वो क्यों करेगा. हमें यकीन है कि सच तो एक दिन जरूर सामने आएगा. सच के सामने कुछ भी नहीं टिक पाता है. ये सारा काम उनके हेटर्स का है. वो उसे ऊपर चढ़ते नहीं देखना चाहते हैं. 

Advertisement

 

एल्विश की पार्टी चर्चा हो रही है. आखिरकार उनकी पार्टी में होता क्या है? जवाब में डीजी कहते हैं, मैंने उसके साथ पिछली पार्टी बैंकॉक में की थी. हमारी पार्टी बहुत आराम से होती है. मीडिया में जिस तरह की पार्टी का जिक्र हो रहा है, वैसा तो नहीं होता है. हम खाते-पीते हैं और इंजॉय कर अपने घर चले जाते हैं. ये सब शो-शा बाजी नहीं होती कि फलां सांप लेकर आ रहा है, या विदेशी लड़किया या ड्रग्स... ये सब नहीं होता है. नॉर्मल जैसे आम दिल्ली का लड़का पार्टी करता है, वैसी ही पार्टी होती है. मैं अभी कुछ दिनों में ही एल्विश से मिलने वाला हूं. हम बात जरूर करेंगे और सच सामने लेकर आएंगे. 

एल्विश के सांप वाली तस्वीर का जिक्र करते हुए डीजी बताते हैं, वो तस्वीर बैंकॉक की है. इस शूट में मैं भी मौजूद था. लोगों ने उसे क्या से क्या बनाकर परोस दिया है. वो सांप वाली तस्वीर हमारी एक वीडियो शूट का हिस्सा थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement