
यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक बार फिर अपने फैन्स को खुश किया है. सोशल मीडिया पर अपने न्यू सॉन्ग का टीजर शेयर कर सरप्राइज दिया है. इस गाने की खास बात ये है कि एल्विश इसमें अपने नए दोस्त मैक्सटर्न संग नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, माहिरा शर्मा भी इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं.
एल्विश के नए गाने का टीजर रिलीज
एल्विश ने जो गाने का टीजर शेयर किया है, उसमें वो हाथ में बंदूक उठाए, आग पर पैर रखते हुए, मैक्सटर्न को तमाचा जड़ते हुए दिख रहे हैं. पुलिस स्टेशन भी इसमें दिखाया गया है. बता दें कि एल्विश और मैक्सटर्न के बीच जो बवाल हुआ वो पूरा किस्सा शायद इसमें दिखाया जाने वाला है.
एल्विश ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तेरे शहर में आ रहे राओसाहब नया गाना लेके, राओसाहब रोलिंग. 15 मार्च को ये गाना यूट्यूब पर सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है. इसी के साथ एल्विश ने मैक्सटर्न को टैग भी किया है.
क्या हुआ था एल्विश और मैक्सटर्न के बीच मामला?
बता दें कि एल्विश ने 8 मार्च को मैक्सटर्न को काफी पीटा था. वो 8-10 लोगों के साथ उनके पास पहुंचे थे. मैक्सटर्न ने गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में एल्विश के खिलाफ एफआईआर की थी, जिसके बाद यूट्यूबर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया भी गया. मैक्सटर्न ने भी उनके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी. सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी. हादसे की पूरी कहानी बताते हुए सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार भी लगाई थी. पर फिर बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई. एल्विश ने मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- भाईचारा ऑन टॉप. दोनों ही फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे.
इसके बाद एक वीडियो भी शेयर किया गया था, जहां एल्विश और मैक्सटर्न लाइव आए और दोनों ने मनमुटाव को खत्म करने की बात कही. साथ ही मैक्सटर्न ने बताया कि उन्हें किसी ने एल्विश के खिलाफ भड़काया था. जिसके बाद ये पूरा मामला हुआ. अब दोनों गिले-शिकवे भूलाकर दोस्त बन गए हैं और ये दोस्ती अब कायम रहने वाली है.