Advertisement

Film wrap: मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, मन खराब करती है राज कुंद्रा की UT 69

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं. उनका नाम सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद तहलका मच गया है.

एल्विश यादव एल्विश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश पर एक एनजीओ ने सांपों और उनके जहर की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टी करवाने का इल्जाम लगाया है. इसके अलावा राज कुंद्रा के जेल में काटे दिनों पर बनी फिल्म यूटी 69 रिलीज हो गई है. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास हुई '12वीं फेल', विक्रांत मैसी बोले- ये मेरे लिए...
फिल्म '12वीं फेल' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. रिलीज के बाद इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में इसे 2023 की स्लीपर हिट का टैग दे दिया गया है. अब फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी ने इसकी सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है.

जब ड्रग्स केस में फंसे थे आर्यन खान, एल्विश यादव ने दिया था ये ज्ञान, अब उड़ रहा मजाक
एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं. उनका नाम सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद तहलका मच गया है. इस बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें वो बॉलीवुड स्टार्स रिया चक्रवर्ती, संजय दत्त और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

विक्की जैन के खिलाफ भड़का रहे बिग बॉस, गेम से हुई जलन या टीवी स्टार्स के पीछे छूटने का डर?
बिग बॉस पर हमेशा से ही बायस्ड होने का इल्जाम लगता आया है. इस बार वो डंके की चोट पर भेदभाव कर रहे हैं. विक्की के गेम ने बिग बॉस को इतना हैरान किया कि वो कंटेस्टेंट से उनकी चुगली करते दिखे. जानते हैं कि आखिर क्या वजह जो बिग बॉस मेकर्स लोगों को विक्की के खिलाफ कर रहे हैं. 

UT69 Review: दिमाग के साथ-साथ मन भी खराब करती है राज कुंद्रा की यूटी 69, सहन कर पाना है मुश्किल
UT69 Review: राज कुंद्रा के जेल में काटे दिनों पर बनी फिल्म यूटी 69 रिलीज हो गई है. इसमें आप राज कुंद्रा को मुंबई के आर्थर रोड जेल में दूसरे कैदियों के बीच स्ट्रगल करते देखेंगे. कैसी है ये फिल्म जानें हमारे रिव्यू में.

आखिर क्यों हिट हो गई 'गदर2'? डायरेक्टर अनिल शर्मा बता रहे हैं इसकी 5 वजह
Gadar2 इस साल उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है, जिसने ड्राई चल रहे बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसों की बारिश करा दी है. फिल्म ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा आज हमसे इस फिल्म की सक्सेस के पांच मूल कारण शेयर करने जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement